22 दिसंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Bollywood Desk: रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर बॉक्स ऑफिस पर लगातार धमाल मचा रही है। सिनेमाघरों में रिलीज के 17 दिन पूरे कर चुकी इस फिल्म की कमाई हर दिन नए रिकॉर्ड बनाती नजर आ रही है। दर्शकों से मिल रहे जबरदस्त रिस्पॉन्स के चलते फिल्म की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही और अब इसका कुल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 800 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुका है।
भारत में धुरंधर ने 17 दिनों में करीब 555.75 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है, जबकि 17वें दिन अकेले फिल्म ने 38.50 करोड़ रुपये बटोर लिए। तीसरे वीकेंड में फिल्म का कलेक्शन 95.25 करोड़ रुपये रहा, जो इसकी मजबूत पकड़ को दिखाता है।
विदेशों में भी फिल्म का प्रदर्शन शानदार रहा है। ओवरसीज मार्केट से अब तक करीब 170 करोड़ रुपये की कमाई हो चुकी है। 17वें दिन की कमाई जोड़ने के बाद धुरंधर का कुल वर्ल्डवाइड कलेक्शन लगभग 829.25 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।
इस जबरदस्त प्रदर्शन के चलते आमिर खान की सीक्रेट सुपरस्टार और श्रद्धा कपूर की स्त्री 2 के रिकॉर्ड भी खतरे में नजर आ रहे हैं। मौजूदा समय में धुरंधर बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप फिल्मों में शामिल हो चुकी है। अब देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में यह फिल्म और कौन-कौन से रिकॉर्ड तोड़ती है।











