अधूरा रह गया धर्मेंद्र का ‘Bigg Boss’ से किया गया वादा; सलमान खान के शो पर नम आंखों से दी ‘ही-मैन’ को श्रद्धांजलि

अधूरा रह गया धर्मेंद्र का ‘Bigg Boss’ से किया गया वादा; सलमान खान के शो पर नम आंखों से दी ‘ही-मैन’ को श्रद्धांजलि

25 नवंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Bollywood Desk:  बॉलीवुड के सदाबहार सुपरस्टार धर्मेंद्र के निधन के बाद पूरे देश में शोक की लहर है। 24 नवंबर 2025 की सुबह उनकी दुखद खबर आने के बाद, सोमवार को पवन हंस श्मशान भूमि, विले पार्ले में उन्हें अंतिम विदाई दी गई, जहां पूरा बॉलीवुड मौजूद रहा।

उनके चहेते होस्ट सलमान खान के सबसे चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ की शुरुआत भी धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि देते हुए हुई। मेकर्स ने एपिसोड की शुरुआत में ही ‘ही-मैन’ धर्मेंद्र और सलमान खान के साथ बिग बॉस के सेट पर बिताए खुशनुमा पलों की तस्वीरें स्क्रीन पर दिखाईं। हालांकि, इस एपिसोड में सलमान खान मौजूद नहीं थे।

बिग बॉस के मंच पर अधूरा वादा

धर्मेंद्र और सलमान खान का रिश्ता केवल शो तक सीमित नहीं था; दोनों के बीच गहरा व्यक्तिगत बॉन्ड भी था। धर्मेंद्र ने कई बार बिग बॉस के मंच पर सलमान खान को अपना तीसरा बेटा बताया। उन्होंने कहा था कि सलमान में उन्हें अपने ‘रंगीन मिजाज’ और जज्बाती स्वभाव की झलक दिखती है।

धर्मेंद्र ने ‘बिग बॉस 17’ के ‘न्यू ईयर स्पेशल’ एपिसोड में अपने बेटे बॉबी देओल के साथ हिस्सा लिया था और फैंस की उपस्थिति और सलमान की मेजबानी से खुश होकर वादा किया था कि वह फिर से इस मंच पर लौटेंगे। लेकिन 89 वर्ष की उम्र में उनका अचानक निधन इस वादे को अधूरा छोड़ गया।

श्रद्धांजलि और यादें

बिग बॉस के मेकर्स ने धर्मेंद्र की कुछ यादगार तस्वीरें साझा कीं, जिनमें वो सलमान खान के साथ और अकेले भी नजर आए। उनकी मुस्कान, उनके डायलॉग्स और सलमान के साथ कीमिस्ट्री हमेशा दर्शकों की यादों में जीवित रहेगी। एपिसोड के स्क्रीन पर संदेश में लिखा गया:
“धर्मेंद्र के जाने से एक युग का अंत हो गया है। उनका प्यार, उनकी हंसी हमारे दिल में हमेशा के लिए जिंदा रहेगी। वो हमारे दिल के ही-मैन हैं। रेस्ट इन पीस धर्मेंद्र सर (8 दिसंबर 1935 – 2025)”