20 अगस्त 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Bollywood Desk: निर्माता-निर्देशक अनिल शर्मा ने फिल्म ‘अपने 2’ को लेकर बड़ा अपडेट साझा किया है। उन्होंने बताया कि फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी तरह तैयार है और इसमें धर्मेंद्र, सनी देओल और बॉबी देओल एक बार फिर साथ नजर आएंगे। हालांकि, यह उनकी अगली फिल्म नहीं होगी, लेकिन उन्होंने साफ कर दिया है कि ‘अपने 2’ जरूर बन रही है।
अनिल शर्मा ने न्यूज 18 से बातचीत में बताया कि देओल परिवार को एक साथ फिल्म करने के लिए मनाना मुश्किल नहीं था। धर्मेंद्र, सनी और बॉबी खुद ही चाहते थे कि वह इस फिल्म का निर्देशन करें। शर्मा ने खुलासा किया कि जब उन्होंने ‘अपने’ की स्क्रिप्ट धर्मेंद्र को सुनाई थी तो वे भावुक होकर रो पड़े थे, वहीं बॉबी ने स्क्रिप्ट सुनने के बाद उन्हें गले लगा लिया। सनी भी अपने पिता और भाई के साथ काम करने को लेकर बेहद उत्साहित हैं।
अनिल शर्मा ने कहा कि उनका देओल परिवार के साथ न सिर्फ पेशेवर बल्कि निजी तौर पर भी गहरा रिश्ता है, जिसमें भरोसा, प्यार और सम्मान शामिल है।
फिल्म ‘अपने 2’ की रिलीज डेट अभी तय नहीं हुई है, लेकिन जल्द इसकी आधिकारिक घोषणा होने की उम्मीद है। इसके साथ ही अनिल शर्मा ने ‘गदर 3’ के बनने की भी पुष्टि की है।