02 सितम्बर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Bollywood Desk: दिग्गज अभिनेत्री हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल ने साल 2024 में पति भरत तख्तानी से तलाक की घोषणा की थी। तलाक के बाद भरत की नई तस्वीरों ने उनकी लाइफ में नए रिश्ते की अटकलें तेज कर दी हैं, जबकि ईशा इस वक्त अपनी दोनों बेटियों की परवरिश एक सिंगल मदर के तौर पर कर रही हैं।
एक पुराने इंटरव्यू में ईशा ने अपने तलाक और बच्चों की जिम्मेदारी पर खुलकर बात की। उन्होंने माना कि यह बदलाव बेहद मुश्किल था, लेकिन उनकी बेटियां ही उनकी दुनिया हैं। ईशा ने कहा कि अकेले बच्चों की परवरिश करना कई बार चुनौतीपूर्ण लगता है, फिर भी उनकी पहली प्राथमिकता बेटियों की खुशी और स्थिरता है।
बच्चों के लिए एकजुट रहना जरूरी
ईशा का मानना है कि भले ही पति-पत्नी का रिश्ता बदल जाए, लेकिन माता-पिता के तौर पर बच्चों के लिए एकजुट रहना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा, “जब बच्चे शामिल हों, तो अहंकार को किनारे रखकर मिलकर काम करना चाहिए। आखिरकार, हम उन खूबसूरत बच्चों के माता-पिता हैं।”
को-पैरेंटिंग पर जोर
ईशा ने आगे कहा कि बच्चों की भलाई के लिए माता-पिता को-ऑपरेट करना जरूरी है। “अपने बच्चों के लिए आपको एक यूनिट बनना होगा। हो सकता है पति-पत्नी का रिश्ता टूट जाए, लेकिन बच्चों के लिए वह यूनिट कभी नहीं टूटनी चाहिए।”
👉 तलाक के बाद भी ईशा देओल का फोकस अपनी बेटियों की परवरिश और उन्हें सुरक्षित माहौल देना है। उनका साफ संदेश है कि बच्चों के लिए पेरेंट्स को हमेशा मिलकर काम करना चाहिए।













