07 जुलाई 2025 फैक्टर रिकॉर्डर
Bollywood Desk: दिलीप कुमार की पुण्यतिथि पर भावुक हुए धर्मेंद्र, शेयर की पुरानी तस्वीर और लिखा दिल छू लेने वाला संदेश
7 जुलाई को भारतीय सिनेमा के महान अभिनेता दिलीप कुमार की पुण्यतिथि है। इस मौके पर उनके प्रशंसक और साथ काम कर चुके कलाकार उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। ऐसे में दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र भी अपने प्रिय मित्र और आदर्श दिलीप कुमार को याद करते हुए भावुक नजर आए।
धर्मेंद्र ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दिलीप कुमार के साथ एक पुरानी तस्वीर साझा की और एक भावनात्मक संदेश लिखा। उन्होंने लिखा,
“आज का दिन कितना गमगीन और मनहूस है। आज ही के दिन मेरे बहुत ही प्यारे, आप सबके चहेते अदाकार, फिल्म इंडस्ट्री के खुदा, एक नेक और महान इंसान, दिलीप साहब हमें हमेशा के लिए छोड़कर चले गए। यह सदमा बर्दाश्त तो नहीं होगा, इसलिए तसल्ली दे लेता हूं कि वह कहीं आस-पास हैं।”
धर्मेंद्र की इस पोस्ट पर फैन्स की भावनात्मक प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। किसी ने लिखा, “अल्लाह उनकी रूह को जन्नत दे,” तो कोई बोला, “स्वर्ग में उनकी आत्मा को शांति मिले।” कई लोगों ने पोस्ट पर दिल और दुख वाले इमोजी के साथ श्रद्धांजलि दी।
दिलीप कुमार को उनकी अदाकारी, शालीनता और बेमिसाल व्यक्तित्व के लिए आज भी लोग याद करते हैं। धर्मेंद्र की यह पोस्ट न सिर्फ एक दोस्त की श्रद्धांजलि है, बल्कि भारतीय सिनेमा के एक युग को नमन भी है।
धर्मेंद्र और दिलीप कुमार ने साथ में किया था काम
आपको बता दें कि धर्मेंद्र और दिलीप कुमार ने 1972 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘अनोखा मिलन’ में एक साथ अभिनय किया था। इस फिल्म का निर्देशन जगन्नाथ चटर्जी ने किया था। ‘अनोखा मिलन’ 1966 में आई बंगाली फिल्म ‘पारी’ का रीमेक थी। इस फिल्म में दोनों दिग्गज कलाकारों की जोड़ी बड़े पर्दे पर नजर आई थी और दर्शकों ने उनके अभिनय को खूब सराहा था।