अमृतसर जिले के गांव धारिवाल क्लेयर को संक्रमित क्षेत्र घोषित

अमृतसर जिले की अजनाला तहसील के गांव धारिवाल क्लेयर को अफ्रीकी स्वाइन फीवर (African Swine Fever) बीमारी के कारण इंफेक्टेड ज़ोन घोषित किया
RECORDER - 1

फाजिलका, 24 सितंबर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Punjab Desk:  अमृतसर जिले की अजनाला तहसील के गांव धारिवाल क्लेयर को अफ्रीकी स्वाइन फीवर (African Swine Fever) बीमारी के कारण इंफेक्टेड ज़ोन घोषित किया गया है। गांव से एक किलोमीटर के क्षेत्र को संक्रमित ज़ोन माना गया है, जबकि गांव से 10 किलोमीटर के दायरे को सर्विलांस ज़ोन घोषित किया गया है।

यह निर्णय पशुपालन विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के माध्यम से लिया गया है। सरकारी सूत्रों के अनुसार, यहां अफ्रीकी स्वाइन फीवर नामक बीमारी सूअरों में पाई गई है। इसके कारण इस गांव से जिंदा या मृत सूअर, सूअरों का चारा (फीड) या किसी भी प्रकार का सूअर पालन से संबंधित सामान लाने-ले जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है।

जनहित में यह सूचना जारी की गई है।