विधायक शैरी कलसी ने लोक मिलनी में लोगों से मिलकर सुनीं समस्याएं
बटाला, 13 नवंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Punjab Desk: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में हर वर्ग के हित में लोक-कल्याणकारी नीतियां लागू की जा रही हैं और जनता से किए गए वादे पूरे किए जा रहे हैं। यह बात पंजाब के कार्यकारी अध्यक्ष और बटाला के युवा विधायक अमनशेर सिंह शैरी कलसी ने लोक मिलनी के दौरान लोगों की समस्याएं सुनते हुए कही। उन्होंने कहा कि बटाला विधानसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास उनकी पहली प्राथमिकता है और इसके लिए वे निरंतर प्रयासरत हैं।
विधायक शैरी कलसी ने कहा कि बटाला क्षेत्र की जनता ने जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है, वे दिन-रात जनता की सेवा में जुटे हैं। लोगों की लंबे समय से लंबित मांगों को पूरा किया जा रहा है और उनके दुख-दर्द दूर करने के लिए लगातार मुलाकातें की जा रही हैं।
बटाला शहर के विकास कार्यों का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि शहर और आसपास के गांवों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बटाला में नया तहसील कॉम्प्लेक्स बनाया गया है, जहां नागरिकों को एक ही छत के नीचे विभिन्न सरकारी सेवाएं मिलेंगी।
उन्होंने कहा कि अब नागरिकों को एसडीएम ऑफिस, तहसील, फर्द केंद्र, सेवा केंद्र और पटवारखाने जैसे अलग-अलग दफ्तरों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि सभी विभागों की सेवाएं इस नए तहसील कॉम्प्लेक्स में उपलब्ध करवा दी गई हैं।
विधायक शैरी कलसी ने बताया कि शहर की सड़कों और चौकों को चौड़ा किया गया है ताकि आवागमन सुचारू रहे। शहर के प्रमुख चौकों को सुंदर रूप दिया गया है। सुखा सिंह-महिताब सिंह चौक पर भव्य क्लॉक टावर लगाने का कार्य जारी है। कई वार्डों में गलियों के निर्माण कार्य पूरे हो चुके हैं और बाकी वार्डों में भी जल्द काम शुरू होगा।
उन्होंने आगे बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में गंदे पानी की निकासी के लिए तालाबों के नवीनीकरण का कार्य जारी है। युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए खेल मैदान और सुंदर पार्क तैयार किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मात्र साढ़े तीन साल के कार्यकाल में अनेक विकास कार्य पूरे किए गए हैं और अब इन कार्यों की गति और तेज़ कर दी गई है।













