कार्यालय जिला जनसंपर्क अधिकारी, बटाला नागरिक सुरक्षा विषय पर सेमिनार आयोजित
बटाला, 16 सितंबर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Punjab Desk: जिला कमांडर पंजाब होम गार्ड्स- सहायक नियंत्रक सिविल डिफेंस गुरदासपुर और स्टोर सुपरिंटेंडेंट सिविल डिफेंस बटाला के निर्देशों के तहत वॉर्डन सर्विस पोस्ट नंबर 8, सिविल डिफेंस की ओर से 381वां “नागरिक सुरक्षा” सेमिनार, शहीद मेजर वजिंदर सिंह साही सरकारी हाई स्मार्ट स्कूल, गिल्लांवाली, किला दर्शन सिंह में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर हरबख्श सिंह (सिविल डिफेंस), हेड मास्टर जसविंदर सिंह भुल्लर, परविंदर सिंह, अरशदीप कौर (इंचार्ज आपदा प्रबंधन), मैडम रीना, कुलविंदर कौर, मलकित कौर और विद्यार्थी मौजूद थे।
कार्यक्रम में हरबख्श सिंह ने नागरिक सुरक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि सिविल डिफेंस देश की रीढ़ होती है और वॉर्डन सेवा इसकी आँख और कान होते हैं, इसलिए इसका मजबूत होना बेहद ज़रूरी है।
उन्होंने कहा कि दुनियाभर में आपदाओं की संख्या बढ़ रही है, ऐसे में लोगों को जागरूक करना और भी आवश्यक हो गया है। इस दौरान उन्होंने भारत के आपातकालीन सहायता नंबर 112 और 1033 के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
अंत में, किसी भी घटना और दुर्घटना के समय सहायता करने वाले विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए “लाइफ सेवियर्स प्रशंसा पत्र” भी प्रदान किए गए।













