कार्यालय जिला लोक संपर्क अधिकारी, गुरदासपुर किसानों को अब तक 1281.56 करोड़ रुपये की राशि का किया गया भुगतान
गुरदासपुर, 4 मई Fact Recorder पंजाब सरकार के निर्देशों के अनुसार जिला गुरदासपुर की मंडियों में गेहूं की खरीद सुचारु रूप से जारी है और कल शाम तक जिले की मंडियों में 559380 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है। इसके साथ ही कल शाम तक किसानों को खरीदी गई फसल का 1281.56 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर श्री दलविंदरजीत सिंह ने बताया कि कल शाम तक जिले की मंडियों में 571970 मीट्रिक टन गेहूं की आमद हुई थी, जिसमें से 559380 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि खरीदी गई गेहूं में से खरीद एजेंसी पनग्रेन ने 145763 मीट्रिक टन, मार्कफेड ने 148142 मीट्रिक टन, पनसप ने 129600 मीट्रिक टन, पंजाब स्टेट वेयरहाउस कॉर्पोरेशन ने 83436 मीट्रिक टन और एफ.सी.आई. ने 22839 मीट्रिक टन गेहूं खरीदा है। इसके अलावा 29600 मीट्रिक टन गेहूं व्यापारियों द्वारा खरीदा गया है।
डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि किसानों को खरीदी गई गेहूं का भुगतान भी समय पर किया जा रहा है और कल शाम तक 1281.56 करोड़ रुपये की राशि किसानों के बैंक खातों में जमा करवाई जा चुकी है। डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि मंडियों से गेहूं की लिफ्टिंग (उठान) भी तेज कर दी गई है और कल शाम तक 287326 मीट्रिक टन गेहूं की लिफ्टिंग की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि जिले की सभी मंडियों में लिफ्टिंग तेजी से जारी है।
