तरनतारन, 23 सितंबर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Punjab Desk: जिला प्रशासन और कृषि एवं किसान कल्याण विभाग तरनतारन ने पराली प्रबंधन को लेकर जागरूकता अभियान शुरू किया है। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल और एयर क्वालिटी मैनेजमेंट कमीशन, नई दिल्ली के निर्देशों का पालन करते हुए जिले में पराली को आग लगाने से रोकने के लिए 4 प्रचार वैनों को डिप्टी कमिश्नर श्री राहुल ने जिला प्रशासनिक परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
ये प्रचार वैन तरनतारन जिले के चार ब्लॉकों—गंडीविंड, नौशहरा पन्नुआं, तरनतारन और खडूर साहिब—के हर गांव में जाकर किसानों को पराली न जलाने के लिए प्रेरित करेंगी। साथ ही पराली जलाने से होने वाले नुकसान जैसे—पर्यावरण प्रदूषण, सड़क हादसों का खतरा, लाभकारी कीटों का नुकसान और मिट्टी की उर्वरक क्षमता घटने—के बारे में भी किसानों को जानकारी देंगी। प्रत्येक वैन के साथ कृषि विभाग का एक कर्मचारी भी भेजा गया है, जो किसानों से सीधे मिलकर उन्हें जागरूक करेगा।
डीसी राहुल ने कहा कि किसानों को पराली जलाने से रोकने के लिए प्रशासन गंभीर है। इस संबंध में लगातार प्रेरणा अभियान चलाए जा रहे हैं और जो किसान पराली जलाने की कोशिश करेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।
मुख्य कृषि अधिकारी डॉ. तेजबीर सिंह भंगू ने बताया कि पहले चरण में चार ब्लॉकों में वैन चलाई गई हैं, जबकि बाकी बचे ब्लॉकों में जल्द ही यह अभियान जारी रहेगा।
इस अवसर पर अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (J) श्री राजदीप सिंह ब्राड़, सहायक कमिश्नर (जनरल), मुख्यमंत्री फील्ड ऑफिसर श्री करणवीर सिंह, सभी ब्लॉक कृषि अधिकारी, प्रोजेक्ट डायरेक्टर आत्मा विक्रम सूद, डिप्टी प्रोजेक्ट डायरेक्टर आत्मा सरबजीत सिंह, कृषि विकास अधिकारी रमनदीप सिंह, जूनियर टेक्निशियन सुखबीर सिंह और कृषि विभाग का स्टाफ मौजूद रहा।













