18 नवंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
मानसा की तीनों विधानसभा क्षेत्रों से 21 नवंबर को रवाना होंगी बसें श्रद्धालुओं को पवित्र नगरी अमृतसर में धार्मिक स्थलों के करवाए जाएंगे दर्शन
Punjab Desk: मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत ज़िला मानसा के तीनों विधानसभा क्षेत्रों—मानसा, बुढ़लाडा और सरदूलगढ़—से 21 नवंबर को पवित्र नगरी अमृतसर के धार्मिक स्थलों के लिए बसें रवाना की जाएंगी।
यह जानकारी डिप्टी कमिश्नर श्रीमती नवजोत कौर (आई.ए.एस.) ने आज अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक के दौरान दी, जिसमें आगामी तैयारियों की समीक्षा की गई।
उन्होंने बताया कि यह यात्रा नवें पातशाह श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित है। श्रद्धालुओं का चयन पारदर्शी तरीके से ड्रॉ के माध्यम से किया जाएगा और फॉर्म बीएलओज़ के ज़रिये भरवाए जाएंगे।
इस योजना के तहत श्रद्धालुओं को श्री हरिमंदर साहिब, दुर्गियाना मंदिर, भगवान वाल्मीकि तीर्थ स्थल, जलियांवाला बाग, पार्टिशन म्यूज़ियम सहित अमृतसर के अन्य धार्मिक और ऐतिहासिक स्थलों के दर्शन करवाए जाएंगे।
राज्य सरकार की ओर से श्रद्धालुओं के लिए तीन दिन और दो रातों के लिए मुफ्त ठहरने और भोजन की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि 50 वर्ष या इससे अधिक आयु के श्रद्धालुओं को यात्रा के लिए पंजीकृत किया जाएगा और रजिस्ट्रेशन के लिए वोटर आईडी कार्ड अनिवार्य रखा गया है।
उन्होंने शहरों में कार्यकारी अधिकारियों और गांवों में बीडीपीओ को योजना के बारे में लोगों को जागरूक करने और आवश्यक तालमेल बनाने के निर्देश दिए।
साथ ही सभी संबंधित अधिकारियों को यह भी हिदायत दी गई कि वे अपनी जिम्मेदारियां ईमानदारी और पूर्ण समर्पण के साथ निभाएं, ताकि किसी भी श्रद्धालु को किसी तरह की असुविधा न हो।
इस अवसर पर एस.डी.एम. मानसा श्री काला राम कांसल, एस.डी.एम. सरदूलगढ़ डॉ. अजीतपाल सिंह चहल, एस.डी.एम. बुढ़लाडा श्री गगनदीप सिंह और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।













