डिप्टी कमिश्नर ने रात में राहत शिविर का किया निरीक्षण राहत शिविरों में 1201 लोग पहुँचे

 फाजिल्का की डिप्टी कमिश्नर अमरप्रीत कौर संधू की देखरेख में जिले में राहत कार्य तेज़ी से चल रहे हैं। डिप्टी कमिश्नर स्वयं लगातार दौरे कर हर स्थिति पर

कार्यालय जिला जनसंपर्क अधिकारी, फाजिल्का
राहत कार्य तेज़ी से जारी

फाजिल्का,31 अगस्त 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Punjab Desk: फाजिल्का की डिप्टी कमिश्नर अमरप्रीत कौर संधू की देखरेख में जिले में राहत कार्य तेज़ी से चल रहे हैं। डिप्टी कमिश्नर स्वयं लगातार दौरे कर हर स्थिति पर नज़दीकी नज़र रख रही हैं। बीती रात उन्होंने लाधूका राहत शिविर का दौरा कर वहाँ रह रहे लोगों से बातचीत की।

उन्होंने बताया कि शिविरों में रह रहे लोगों को भोजन, लंगर, सूखा राशन, पशुओं के लिए चारा, कैटल  फीड और तूड़ी सहित हर प्रकार की सहायता पहुँचाई जा रही है। प्रत्येक शिविर में स्वास्थ्य विभाग और पशुपालन विभाग के डॉक्टरों की टीमें तैनात हैं। जिले में चल रहे 7 राहत शिविरों के लिए एक-एक वरिष्ठ अधिकारी को कैंप इंचार्ज नियुक्त किया गया है। इस मौके पर एसडीएम वीरपाल कौर और एसडीओ मनप्रीत कंबोज भी उनके साथ मौजूद थे।

डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि जिले की लगभग 21,562 आबादी बाढ़ से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित हुई है। अब तक 2,049 लोगों को प्रशासन ने बाढ़ग्रस्त गाँवों से सुरक्षित निकाला है, जिनमें से 1,201 लोग राहत शिविरों में रह रहे हैं। जिले में अब तक 4,558 राशन किटें वितरित की जा चुकी हैं। इसके अतिरिक्त 2,017 बैग कैटल  फीड और 968 क्विंटल हरा चारा बाँटा गया है। राहत कार्यों में एनडीआरएफ की 2 टीमें और आर्मी की 1 टीम सक्रिय रूप से लगी हुई हैं।

उन्होंने बताया कि पूरा जिला प्रशासन फील्ड में रहकर लगातार राहत पहुँचाने में जुटा हुआ है। बीती रात भी प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए गाँव मुहार जमशेर से रात 2 बजे एक महिला को सिविल अस्पताल पहुँचाया, जो अब पूरी तरह स्वस्थ है।

दूसरी ओर, एडीसी (जनरल) डॉ. मन्दीप कौर ने भी मौजम राहत शिविर का रात्रि समय पर दौरा कर वहाँ रह रहे लोगों का हालचाल जाना और उपलब्ध कराई जा रही सहायता का निरीक्षण किया। इस अवसर पर एसीजी अमनदीप सिंह मावी भी उनके साथ उपस्थित थे।