डिप्टी कमिश्नर ने रेड क्रॉस सदस्यों के साथ ओल्ड एज होम, स्पेशल होम और सिविल अस्पताल में मनाया 79वां स्वतंत्रता दिवस

डिप्टी कमिश्नर ने रेड क्रॉस सदस्यों के साथ

होशियारपुर, 16 अगस्त 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Punjab Desk: जिला रेड क्रॉस सोसायटी की प्रधान एवं डिप्टी कमिश्नर अशिका जैन ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ओल्ड एज होम, स्पेशल होम तथा सिविल अस्पताल के मरीजों के साथ राष्ट्रीय पर्व मनाया। इस अवसर पर उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों, स्पेशल होम के कैदियों और मरीजों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उन्हें फल, मिठाई और अन्य आवश्यक सामग्री वितरित की।

ओल्ड एज होम में वरिष्ठ नागरिकों से उनकी समस्याएं सुनी और जल्द समाधान का आश्वासन दिया। इसके बाद स्पेशल होम में उपस्थित कैदियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। कैदियों ने इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया, जिसमें भांगड़ा मुख्य आकर्षण रहा। डिप्टी कमिश्नर ने उन्हें जीवन को सकारात्मक ढंग से जीने का संदेश दिया और उनकी आगे की पढ़ाई हेतु पुस्तकें उपलब्ध कराने तथा आत्मनिर्भरता के लिए स्किल कोर्स शुरू करवाने का भरोसा दिया। उन्होंने कैदियों को सुझाव पत्र लिखने के लिए भी प्रेरित किया।

जिला रेड क्रॉस सोसायटी के सचिव मंगेश सूद ने बताया कि डिप्टी कमिश्नर के नेतृत्व में स्वतंत्रता दिवस के ज़िला स्तरीय समागम के अवसर पर जरूरतमंद, गरीब और विधवा महिलाओं को 15 सिलाई मशीनें, शारीरिक रूप से अक्षम व्यक्तियों को 08 मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल, 02 मैनुअल ट्राइसाइकिल, 03 व्हीलचेयर प्रदान की गईं। इसके अलावा, जिले के सरकारी स्कूलों के 10वीं, 12वीं मेडिकल और 12वीं नॉन-मेडिकल स्ट्रीम के 06 मेधावी छात्रों को 10,000 रुपए नगद, एक पदक, एक प्रमाण पत्र और भारत के किसी सफल व्यक्ति की प्रेरणादायक पुस्तक भेंट की गई।

इस अवसर पर राजीव बजाज, वाइस चेयरमैन हॉस्पिटल वेलफेयर सेक्शन राकेश कपिला, विनोद ओहरी (एक्जीक्यूटिव मेंबर) कुलदीप कोहली, कुमकुम सूद,  इंदू चंदेल, अदित्य राणा ज्वाइंट सेक्रेटरी, सरबजीत तथा सोसायटी के अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।