16 दिसंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
National Desk: दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण का संकट लगातार बना हुआ है। मंगलवार सुबह राजधानी में ठंड और घने कोहरे के साथ स्मॉग की मोटी परत छाई रही, जिससे लोगों को सांस लेने में परेशानी हुई और दृश्यता भी काफी कम हो गई। हालात इतने खराब हैं कि कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 400 के पार दर्ज किया गया।
एयर क्वालिटी अर्ली वार्निंग सिस्टम फॉर दिल्ली के मुताबिक, मंगलवार सुबह राजधानी का औसत एक्यूआई 381 रहा, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के सुबह सात बजे के आंकड़ों के अनुसार, आनंद विहार में एक्यूआई 406, अशोक विहार में 410, बवाना में 403 और चांदनी चौक में 438 दर्ज किया गया।
इसके अलावा डीटीयू में 425, जहांगीरपुरी और मुंडका में 426, आईटीओ में 402, पंजाबी बाग में 405, विवेक विहार में 411 और वजीरपुर में 426 एक्यूआई रिकॉर्ड किया गया। कई अन्य इलाकों में भी एक्यूआई 350 से ऊपर बना हुआ है, जो लोगों की सेहत के लिए गंभीर खतरा माना जा रहा है।
विशेषज्ञों के अनुसार, ठंड, कम हवा की रफ्तार और कोहरे के कारण प्रदूषक तत्व वातावरण में फंसे हुए हैं, जिससे हालात और बिगड़ गए हैं। बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।













