05 जनवरी, 2026 फैक्ट रिकॉर्डर
National Desk: राजधानी दिल्ली के लोगों को प्रदूषण से सोमवार को हल्की राहत मिली है। रविवार के मुकाबले वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) में कुछ सुधार दर्ज किया गया है। जहां एक दिन पहले दिल्ली की हवा ‘बेहद खराब’ श्रेणी में थी, वहीं सोमवार को AQI घटकर ‘खराब’ श्रेणी में आ गया।
एयर क्वालिटी अर्ली वार्निंग सिस्टम फॉर दिल्ली के मुताबिक, सोमवार सुबह राष्ट्रीय राजधानी का औसत AQI 266 दर्ज किया गया, जो खराब श्रेणी के अंतर्गत आता है। हालांकि यह सुधार राहत देने वाला है, लेकिन प्रदूषण का स्तर अभी भी स्वास्थ्य के लिहाज से चिंता का विषय बना हुआ है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में हवा की स्थिति अलग-अलग रही। अलीपुर में AQI 275, आनंद विहार में 320, अशोक विहार में 301, आया नगर में 178, बवाना में 195, बुराड़ी में 216 और चांदनी चौक में 337 दर्ज किया गया।
इसके अलावा डीटीयू क्षेत्र में AQI 272, द्वारका सेक्टर-8 में 288, आईजीआई एयरपोर्ट टी3 पर 153, आईटीओ में 253, जहांगीरपुरी में 316, लोधी रोड पर 182, मुंडका में 281, नजफगढ़ में 232, नरेला में 284, पंजाबी बाग में 276, आरकेपुरम में 295, रोहिणी में 299, सोनिया विहार में 296, विवेक विहार में 318 और वजीरपुर में 308 AQI दर्ज किया गया।
क्या दर्शाता है AQI
वायु गुणवत्ता सूचकांक 0 से 50 के बीच होने पर हवा को साफ माना जाता है। 51 से 100 के बीच हवा संतोषजनक होती है, जबकि 101 से 200 का स्तर मध्यम श्रेणी में आता है। 201 से 300 के बीच AQI होने पर हवा खराब मानी जाती है। 301 से 400 के बीच वायु गुणवत्ता बेहद खराब और 401 से 500 के बीच गंभीर श्रेणी में पहुंच जाती है, जो स्वास्थ्य के लिए बेहद नुकसानदायक होती है, खासकर बुजुर्गों, बच्चों और पहले से बीमार लोगों के लिए।













