11 अगस्त 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
National Desk: दिल्ली में ट्रिपल मर्डर का खुलासा: पत्नी-बेटियों की ह*त्या के बाद खु*दकुशी करना चाहता था आरोपी उत्तर-पूर्वी दिल्ली के करावल नगर में रक्षा बंधन के दिन हुए तिहरे ह*त्याकांड में आरोपी प्रदीप ने पूछताछ में खुलासा किया कि पत्नी और दो बेटियों की गला घोंटकर ह*त्या के बाद वह खु*दकुशी करना चाहता था, लेकिन हिम्मत नहीं जुटा पाया। उसके हाथ पर कट के निशान मिले हैं।
पुलिस के अनुसार, मायके जाने की बात पर पत्नी जयश्री से झगड़े के बाद प्रदीप ने पहले पत्नी और फिर 7 वर्षीय इशिका व 5 वर्षीय अंटू की ह*त्या कर दी। आरोपी को शराब और जुए की लत थी, जिससे घरेलू विवाद होते थे। घटना के बाद फरार प्रदीप को कुछ घंटों में गिरफ्तार कर लिया गया। मृ*तकों का अंतिम संस्कार बुलंदशहर के औरंगाबाद गांव में किया गया।