दिल्ली: बेटिंग ऐप मामले में ईडी दफ्तर पहुंचे सुरेश रैना

दिल्ली: बेटिंग ऐप मामले में ईडी दफ्तर पहुंचे सुरेश रैना

13 अगस्त 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Sports Desk: पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना बुधवार को दिल्ली स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के दफ्तर पहुंचे, जहां उनसे ऑनलाइन बेटिंग ऐप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ की जाएगी। माना जा रहा है कि रैना का इस ऐप से संबंध कुछ विज्ञापनों के जरिए रहा है। ईडी, धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत उनका बयान दर्ज कर सकती है।

यह मामला एक अवैध सट्टेबाजी ऐप से जुड़ा है, जिस पर करोड़ों रुपये की ठगी और कर चोरी के आरोप हैं। जांच में सामने आया है कि ये प्लेटफॉर्म बड़े-बड़े नामों का इस्तेमाल कर लोगों को फंसाते हैं, जबकि क्यूआर कोड के जरिए सीधे सट्टेबाजी साइटों तक पहुंचाया जाता है। भारतीय कानून के मुताबिक यह अवैध है। कई बार ये खुद को स्किल-बेस्ड गेमिंग बताकर फर्जी एल्गोरिद्म से सट्टेबाजी को बढ़ावा देते हैं।

गौरतलब है कि ईडी इस मामले में पहले भी कई फिल्मी सितारों और खिलाड़ियों से पूछताछ कर चुकी है।
सुरेश रैना भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल मिडल ऑर्डर बल्लेबाजों में गिने जाते हैं। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 322 मैचों में लगभग 8000 रन बनाए और तीनों प्रारूपों में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बने। आईपीएल में उन्हें ‘मिस्टर आईपीएल’ कहा जाता है, जहां 205 मैचों में 5528 रन बनाकर उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स को चार बार चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई।