15 January 2026 Fact Recorder
Education Desk: दिल्ली सरकार ने छात्रों और युवाओं में एंटरप्रेन्योरशिप को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली स्टार्टअप नीति 2025 की घोषणा की है। शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने इसे दिल्ली स्टार्टअप युवा महोत्सव 2026 में पेश किया। नीति का उद्देश्य युवाओं को शुरुआती स्तर पर मजबूत समर्थन देना है ताकि उनके बिजनेस आइडियाज सिर्फ कागजों तक सीमित न रहें, बल्कि सफल स्टार्टअप में बदल सकें।
इस नीति के तहत स्टार्टअप्स को इक्विटी-फ्री सीड फंडिंग मिलेगी, यानी स्टार्टअप से हिस्सेदारी लिए बिना शुरुआती पूंजी उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही उन्हें स्ट्रक्चर्ड मेंटरशिप, निवेशकों तक सीधी पहुंच और लंबी अवधि की इनक्यूबेशन की सुविधा भी दी जाएगी। सरकार अगले पांच वर्षों में इसके लिए 350 करोड़ रुपये का बजट रख रही है।
दिल्ली स्टार्टअप युवा महोत्सव में 20,000 से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया, जिनमें सरकारी स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय और आईटीआई के छात्र शामिल थे। वर्तमान में दिल्ली के सार्वजनिक शिक्षण संस्थानों में 470 से अधिक स्टार्टअप इनक्यूबेशन के तहत काम कर रहे हैं। महोत्सव के जरिए सरकार ने कैंपस में जन्म लेने वाले आइडियाज को बाजार तक पहुंचाने के लिए मजबूत और लॉंग-टर्म इकोसिस्टम बनाने की दिशा में कदम बढ़ाया।
शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने बताया कि इस नीति का सबसे अहम हिस्सा दिल्ली छात्र सीड फंड है, जो शुरुआती चरण में छात्रों को 10 लाख रुपये तक की फाइनेंशियल मदद देगा। दिल्ली सरकार का लक्ष्य है कि 2035 तक 5000 नए स्टार्टअप खड़े हों और दिल्ली एंटरप्रेन्योरशिप और इनोवेशन का प्रमुख केंद्र बने।













