![]()
हरियाणा के झज्जर जिले में एक व्यक्ति से शाम को अपने काम से घर लौटते समय बाईक पर सवार बदमाशों ने डरा धमका कर हजारों रूपए लूट लिए और वहां से रफ्फू चक्कर हो गए। पीड़ित ने बाईक सवार दोनों बदमाशों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने दोनों आरोप
।
झज्जर जिले में बहादुरगढ़ के बालौर फ्लाई ओवर से होते हुए एक व्यक्ति स्कूटी पर सवार होकर अपने घर दिल्ली जा रहा था। रास्ते में बाईक पर सवार दो युवकों ने व्यक्ति का रास्ता रोककर उसे डरा धमका कर 3 हजार रूपए छीनकर भाग गए।
कंपनी में सेक्योरिटी की नौकरी करता है व्यक्ति
पीड़ित व्यक्ति सतपाल ने पुलिस को शिकायत दी है। जिसमें उसने बताया है कि वह दिल्ली के उत्तम नगर का वासी है। वह SEGA INDIA की सेक्योरिटी में काम करता है और हर रोज की तरह मंगलवार को भी वह घर आ रहा था। उसने बताया कि शाम को करीब साढ़े 6 बजे वह बालौर रोड फ्लाई ओवर से उतम नगर की ओर जा रहा था।
रास्ते में एक बाईक पर सवार दो अज्ञात बदमाशों ने रूकवा लिया और डरा धमका कर रूपए छीनकर भाग गए। फिलहाल पुलिस ने व्यक्ति की शिकायत पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।












