दिल्ली में पॉल्यूशन का रिकॉर्ड स्तर, वजीरपुर में AQI 477; 38 इलाकों में रेड अलर्ट

दिल्ली में पॉल्यूशन का रिकॉर्ड स्तर, वजीरपुर में AQI 477; 38 इलाकों में रेड अलर्ट

20 नवंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

National Desk:  दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण लगातार खतरनाक स्तर पर बना हुआ है। 39 सक्रिय AQI मॉनिटरिंग स्टेशनों में से 38 पर प्रदूषण का रेड अलर्ट जारी किया गया है, जहां एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 से 500 के बीच दर्ज किया गया। गुरुवार सुबह वजीरपुर का AQI 477 रहा, जो ‘डार्क रेड जोन’ की श्रेणी में आता है और स्वास्थ्य के लिए बेहद घातक माना जाता है।

गहरी धुंध और प्रदूषण की मोटी परत ने राजधानी को ढक लिया है। अस्पतालों में सांस से जुड़ी समस्याओं वाले मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं। सुबह 6 बजे दिल्ली का ओवरऑल AQI 400 रिकॉर्ड किया गया, जबकि आनंद विहार (427), अशोक विहार (445), जहांगीरपुरी (453), रोहिणी (451), पंजाबी बाग (441), मुंडका (441), और नेहरू नगर (433) समेत 21 से अधिक इलाकों में AQI 400 के पार पहुँच गया।

कई क्षेत्रों में ‘डार्क रेड अलर्ट’ जारी है। दिल्ली ही नहीं, NCR के शहर भी प्रदूषण की मार झेल रहे हैं — नोएडा का AQI 408, गाजियाबाद का 427, ग्रेटर नोएडा 395 और गुरुग्राम 302 दर्ज हुआ। लोग मास्क लगाकर निकलने को मजबूर हैं, जबकि कुछ ने घर से बाहर बेवजह जाना कम कर दिया है।

मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी में हल्का कोहरा छाया रह सकता है। अधिकतम तापमान 27°C और न्यूनतम 11°C रहने का अनुमान है। फिलहाल अगले तीन–चार दिनों में बारिश की कोई संभावना नहीं है, जिससे प्रदूषण से राहत मिलना मुश्किल दिख रहा है।