31 दिसंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
National Desk: दिल्ली-एनसीआर में बुधवार सुबह की शुरुआत घने कोहरे और स्मॉग की मोटी चादर के साथ हुई। राजधानी की हवा लगातार बिगड़ती जा रही है और लोगों को प्रदूषण से कोई राहत नहीं मिल पाई है। एयर क्वालिटी अर्ली वार्निंग सिस्टम के अनुसार, बुधवार सुबह दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 383 दर्ज किया गया, जो ‘बेहद खराब’ श्रेणी में आता है।
कोहरे और धुंध के कारण कई इलाकों में दृश्यता बेहद कम रही। इसका असर सड़क, रेल और हवाई यातायात पर भी देखने को मिला। प्रदूषण की वजह से लोगों को आंखों में जलन, खांसी और सांस लेने में दिक्कत महसूस हुई, खासतौर पर अस्थमा और सांस के मरीजों को अधिक परेशानी का सामना करना पड़ा। एनसीआर के इलाकों में भी हालात कुछ ऐसे ही बने हुए हैं।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली के कई इलाकों में AQI गंभीर स्तर के करीब पहुंच गया है। आनंद विहार में AQI 452, विवेक विहार में 441, वजीरपुर में 436, पंजाबी बाग में 430, चांदनी चौक में 420 और आईटीओ क्षेत्र में 426 दर्ज किया गया। वहीं, अलीपुर, आया नगर और लोधी रोड जैसे इलाकों में भी AQI 320 से ऊपर बना हुआ है।
विशेषज्ञों का कहना है कि मौसम की स्थिति के चलते प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है। तापमान में गिरावट और हवा की रफ्तार कम होने के कारण प्रदूषक तत्व जमीन के पास ही फंसे हुए हैं। ठंडी हवा के कारण वाहनों का धुआं और निर्माण कार्यों से उठने वाली धूल ऊपर नहीं जा पा रही, जिससे हालात और गंभीर हो गए हैं।
मौसम विभाग के अनुसार, 31 दिसंबर और 1 जनवरी को राजधानी में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का असर बना रहेगा। एक जनवरी को कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। विभाग ने कोहरे को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है और सुबह के समय यात्रा करने वालों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है। बुधवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान करीब 22 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।













