दिल्ली: लग्जरी कार चोरी गिरोह पकड़ा गया, 4 गिरफ्तार, पंजाब से करोड़ों की 21 गाड़ियां बरामद

28 मई  2025 ,FACT RECORDER

दिल्ली-NCR से लग्जरी कारें चोरी कर पंजाब में बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 4 गिरफ्तार, 21 गाड़ियां बरामद

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने लग्जरी कार चोरी करने वाले एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है। यह गिरोह दिल्ली-NCR से महंगी गाड़ियां चोरी कर उन्हें पंजाब में बेचता था। पुलिस ने गिरोह से जुड़े पंजाब के चार रिसीवरों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से करीब चार करोड़ रुपये मूल्य की 21 लग्जरी कारें बरामद की हैं। इनमें फॉरच्यूनर, थार, क्रेटा, ब्रेजा और हेरियर जैसी गाड़ियां शामिल हैं।

दो साल में 100 से ज्यादा गाड़ियां बेचने का खुलासा गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में कबूल किया कि वे पिछले दो सालों में दिल्ली-NCR से करीब 100 गाड़ियों को ठिकाने लगा चुके हैं। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अवतार सिंह उर्फ सन्नी अरोड़ा (अमृतसर), हरप्रीत सिंह उर्फ हन्नी (अमृतसर), परमदीप उर्फ लोटी (लुधियाना), और मनप्रीत उर्फ बऊ (फिरोजपुर) के रूप में हुई है।

फर्जी नंबर प्लेट और आरसी से करते थे बिक्री पुलिस उपायुक्त अपूर्वा गुप्ता के अनुसार, 7 मई को इंस्पेक्टर दिलीप कुमार की टीम को सूचना मिली कि दो आरोपी चोरी की बलेनो कार के साथ डीएनडी फ्लाईओवर के पास आ रहे हैं। ट्रैप लगाकर शाम 6:30 बजे कार को रोका गया, जिसमें अवतार और हरप्रीत मौजूद थे। कार पर फर्जी नंबर प्लेट लगी थी और जांच में पता चला कि गाड़ी साकेत इलाके से चोरी की गई थी।

पूछताछ में पता चला कि दिल्ली में दशरथ और राजकुमार नामक वाहन चोर इनसे संपर्क में रहते हैं और चोरी की गाड़ियां 4-5 लाख रुपये में बेचते हैं। इसके बाद आरोपी गाड़ी की फर्जी आरसी और नंबर प्लेट तैयार करके उन्हें पंजाब ले जाकर अलग-अलग जिलों में बेचते थे।

बाकी दो आरोपी भी दबोचे गए अवतार और हरप्रीत की निशानदेही पर क्राइम ब्रांच ने परमदीप और मनप्रीत को भी गिरफ्तार कर लिया। चारों को कोर्ट में पेश कर पुलिस ने 10-10 दिन की रिमांड हासिल की है। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है और गिरोह से जुड़े बाकी लोगों की तलाश जारी है।