22 जुलाई 2025 फैक्टर रिकॉर्डर
National Desk: ओलंपिक पदक विजेताओं के लिए दिल्ली सरकार का ऐतिहासिक ऐलान, इनाम राशि में भारी बढ़ोतरी और नौकरी की गारंटी दिल्ली सरकार ने मुख्यमंत्री खेल प्रोत्साहन योजना के तहत ओलंपिक और पैरा-ओलंपिक खिलाड़ियों के लिए बड़ा फैसला लिया है। दिल्ली के खेल मंत्री आशीष सूद ने प्रेस वार्ता में जानकारी दी कि अब ओलंपिक पदक विजेताओं को पहले से कहीं ज्यादा इनाम और सरकारी नौकरी दी जाएगी।
मंत्री सूद ने बताया कि ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को अब 7 करोड़ रुपये की नकद इनामी राशि दी जाएगी। सिल्वर मेडल विजेताओं को 5 करोड़ रुपये और ब्रॉन्ज मेडल जीतने वालों को 3 करोड़ रुपये का इनाम मिलेगा। इसके अलावा, गोल्ड और सिल्वर मेडलिस्ट को दिल्ली सरकार की ओर से ग्रुप ‘ए’ की नौकरी दी जाएगी, जबकि ब्रॉन्ज मेडल जीतने वालों को ग्रुप ‘बी’ की नौकरी मिलेगी।
इससे पहले तक दिल्ली सरकार ओलंपिक और पैरा-ओलंपिक पदक विजेताओं को क्रमश: 3 करोड़, 2 करोड़ और 1 करोड़ रुपये की राशि देती थी। लेकिन अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में इस प्रोत्साहन राशि को तीन गुना तक बढ़ा दिया गया है।
सरकार का मानना है कि इस नई नीति से युवा खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश और दिल्ली का नाम रोशन करने के लिए और अधिक प्रोत्साहन मिलेगा।