Hindi English Punjabi

Delhi Encounter: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, गोली लगने से दो की मौत; इलाके में दहशत का माहौल

Sat, 01 Feb 2025: Fact Recorder

Delhi Police Shootout दिल्ली में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में दो बदमाशों की मौत हो गई। बाहरी-उत्तरी जिले में हुई इस घटना में पुलिस टीम ने बदमाशों को घेर लिया और जवाबी कार्रवाई में उन्हें ढेर कर दिया। बताया जा रहा है कि बदमाश इलाके में डकैती की वारदात को अंजाम देने आए थे। पुलिस इस मामले की आगे की जांच कर रही है।

बाहरी-उत्तरी जिला में पुलिस और बदमाशों के बीच शनिवार सुबह मुठभेड़ हो गई। जिस कारण गोली लगने से दो बदमाशों की मौत हो गई। सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि दोनों बदमाश इलाके में डकैती की वारदात को अंजाम देने आए थे।

तभी पुलिस टीम से उनका सामना हो गया। जिसके बाद बदमाशों ने पुलिस के ऊपर फायरिंग शुरू कर दी, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों की मौत हो गई। फिलहाल इस खबर में आगे की जानकारी की प्रतीक्षा है।