5 Feb 2025: Fact Recorder
Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025 के लिए आज मतदान सुबह सात बजे से मतदान हो रहा है जो शाम छह बजे तक चलेगा। विधानसभा चुनाव में एक-एक वोट की अहमियत होती है। इसलिए चुनाव आयोग हर मतदाता को मोबाइल पर संदेश भेजकर मतदान करने की अपील कर रहा है। राजनीतिक दलों ने भी हर वर्ग के मतदाता को साधने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है।
- दिल्ली की सभी 70 सीटों पर आज हो रहा मतदान, 8 फरवरी को आएंगे नतीजे
- दिल्ली में 30-59 वर्ष की कामकाजी उम्र के 65.94 प्रतिशत हैं मतदाता
- 18-39 वर्ष के युवा 45.18 प्रतिशत व महिला मतदाता हैं 46.34 प्रतिशत
फिर भी दिल्ली के इस चुनावी दंगल में ताल ठोक रहे प्रत्याशियों का किस्मत युवा व महिलाओं के साथ-साथ कामकाजी उम्र के लोगों पर भी टीका है। ये मतदाता ही तय करेंगे कि दिल्ली का ताज किसके सिर सजेगा।
Delhi Election Voting 2025: ब्रह्मपुरी में मतदान के लिए लगी लाइन

इन सीटों पर सबकी नजर
- नई दिल्ली
- जंगपुरा
- कालकाजी
- रोहिणी
- बादली
- बाबरपुर
- सीलमपुर
- ओखला
इस चुनावी दंगल में दिल्ली के 70 विधानसभा सीटों से भाजपा, आम आदमी पार्टी (आप) व कांग्रेस के प्रत्याशियों सहित 699 उम्मीदवार मैदान में हैं। जिनका किस्मत इस बात पर तय करेगा कि दिल्ली के एक करोड़ 56 लाख 14 हजार मतदाता किसके मुद्दों को पसंद करते हैं और किसे नापसंद।












