मानसून की दस्तक से भीगी दिल्ली, मौसम हुआ खुशनुमा; आज से फलां दिन तक आंधी और बारिश का अलर्ट

01 जुलाई 2025 फैक्टर रिकॉर्डर

National Desk: दिल्ली में मानसून की दस्तक से मौसम हुआ सुहाना, तापमान में गिरावट और प्रदूषण में सुधार     दिल्ली में सोमवार को मानसून ने पूरी तरह से दस्तक दे दी, जिससे शहर भीग-भीग कर तरोताजा नजर आया। सुबह से शुरू हुई हल्की से मध्यम बारिश और तेज हवाओं ने राजधानी का मौसम खुशनुमा बना दिया। लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली, वहीं कई लोग बारिश में भीगते और इंडिया गेट जैसे स्थानों पर बारिश से बचने के लिए पेड़ों के नीचे छुपते नजर आए।

बारिश के चलते तापमान में भी काफी गिरावट दर्ज की गई। अधिकतम तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस तक गिरकर 30.6 डिग्री पर आ गया, जबकि न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहा, जो जून महीने का सबसे कम तापमान है। रिज क्षेत्र में न्यूनतम तापमान और भी कम 21.8 डिग्री दर्ज किया गया। पालम सबसे गर्म रहा, जहां अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री सेल्सियस मापा गया। वहीं, लोधी रोड, आया नगर और रिज क्षेत्रों में तापमान 29.4 से 30.6 डिग्री के बीच रहा।

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में रविवार सुबह साढ़े आठ बजे से सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे के बीच कुल 14 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। विभाग ने 1 से 6 जुलाई तक आंधी-तूफान और बारिश की संभावना जताई है, हालांकि फिलहाल येलो अलर्ट जारी नहीं किया गया है। सोमवार रात तक भी कई इलाकों में बारिश की संभावना बनी हुई है।

प्रदूषण पर भी दिखा असर, एक्यूआई में बड़ी गिरावट

मानसून की बारिश ने न सिर्फ मौसम को ठंडा किया बल्कि हवा की गुणवत्ता में भी जबरदस्त सुधार देखने को मिला। सोमवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 65 दर्ज किया गया, जो इस वर्ष का अब तक का सबसे कम स्तर है। यह ‘संतोषजनक’ श्रेणी में आता है। रविवार की तुलना में एक्यूआई में 18 अंकों की गिरावट दर्ज की गई।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, बुधवार तक हवा इसी श्रेणी में बनी रह सकती है, जिससे राजधानीवासियों को साफ हवा में सांस लेने का मौका मिलेगा। एनसीआर में दिल्ली के बाद नोएडा का एक्यूआई 64 रहा, जबकि गुरुग्राम सबसे साफ हवा वाला क्षेत्र रहा, जहां एक्यूआई 51 रहा। गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा में एक्यूआई क्रमशः 55 और 62 दर्ज किया गया।

कुल मिलाकर, मानसून की शुरुआत ने दिल्लीवासियों को गर्मी और प्रदूषण से राहत दी है, और आने वाले दिनों में मौसम विभाग ने और भी अच्छी बारिश की संभावना जताई है।