Hindi English Punjabi

Delhi Chunav 2025: वोटिंग के बीच अन्ना हजारे का अरविंद केजरीवाल पर हमला बोले- ‘स्वार्थी थे इसलिए छोड़ा साथ’

5 FEB 2025: FACT RECORDER

दिल्ली में आज विधानसभा चुनावों को लेकर वोटिंग की जा रही है. इसी बीच महाराष्ट्र के एक कार्यकर्ता में अन्ना हजारे ने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है|

दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर बुधवार (5 फरवरी) को राजधानी में मतदान डाले जा रहे हैं. दिल्ली में आज करीब 1.56 करोड़ मतदाता 70 सीटों पर 699 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. दिल्ली में चुनाव मतदान के बीच सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने मीडिया से बातचीत करते हुए आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है|

शुरुआत में अरविंद केजरीवाल की नीयत साफ थी, शुरू में अच्छे लगे थे, इसलिए साथ था. इसके आगे उन्होंने कहा, ‘मैं आज एक बात बताना चाहता हूं कि शुरुआत में अरविंद केजरीवाल सामाजिक और राष्ट्रीय दृष्टिकोण से सोचते थे, इसलिए मुझे लगा कि वे एक अच्छा कार्यकर्ता हैं. हालांकि, जब मुझे पता चला कि केजरीवाल स्वार्थी हैं, तो मैंने उन्हें अपने साथ से हटा दिया. शुरुआत में तो केजरीवाल के विचार अच्छे थे और उस दौरान तो वह किसी दल के बारे में भी नहीं सोचते थे. मगर अब वह शराब की बात कर रहे हैं.’