दिल्ली: मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सचिव ठक-ठक गिरोह का शिकार, पुलिस ने नाबालिग सहित दो गिरफ्तार

28 मई  2025 ,FACT RECORDER

दिल्ली: सीएम रेखा गुप्ता की सचिव बनीं ठक-ठक गिरोह की शिकार, पुलिस ने एक नाबालिग समेत दो आरोपी पकड़े

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सचिव और IAS अधिकारी डॉ. मधु रानी तेवतिया 16 मई को ठक-ठक गिरोह का निशाना बन गईं। घटना की शिकायत उनके सरकारी ड्राइवर अजय ने उसी रात बाराखंभा थाने में दी। रिपोर्ट के मुताबिक, दो बदमाश – जिनमें एक नाबालिग है – तेवतिया का बैग लेकर मौके से फरार हो गए।

घटना के अगले दिन, 17 मई को पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से तीन चोरी के मोबाइल फोन और अपराध में इस्तेमाल की गई होंडा एक्टिवा स्कूटी बरामद की गई है, जो खुद चोरी की निकली।

हालांकि, पुलिस अब तक सचिव से चोरी गए बैग और उसमें मौजूद सामान को बरामद नहीं कर सकी है।   हाई-प्रोफाइल मामले की प्राथमिकी की कॉपी मौजूद है।