दिल्ली: दो स्कूल और एक कॉलेज को बम धमकी, पुलिस व फायर ब्रिगेड तैनात

दिल्ली: दो स्कूल और एक कॉलेज को बम धमकी, पुलिस व फायर ब्रिगेड तैनात

18 अगस्त 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

National Desk: दिल्ली में एक बार फिर स्कूल और कॉलेजों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। सोमवार सुबह दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) द्वारका और ग्रेटर कैलाश स्थित ब्लू बेल्स स्कूल को धमकी भरा कॉल आया, जिसके बाद प्रशासन ने एहतियात के तौर पर स्कूल परिसर खाली करा दिया। सूचना मिलते ही पुलिस, बम स्क्वायड और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और तलाशी अभियान शुरू किया गया। दिल्ली अग्निशमन सेवा के मुताबिक, कंट्रोल रूम को सुबह 7:24 बजे यह कॉल प्राप्त हुई थी।

इसके अलावा एक कॉलेज को भी धमकी भरी ईमेल मिली है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी दिल्ली के कई स्कूल और कॉलेजों को बम की धमकी मिल चुकी है, जो बाद में फर्जी साबित हुईं। बीते महीने जुलाई में पश्चिम विहार स्थित रिचमंड ग्लोबल स्कूल समेत दिल्ली के 20 से अधिक स्कूलों को ईमेल के जरिए धमकी दी गई थी।

स्कूलों के साथ-साथ कॉलेज भी निशाने पर रहे हैं। आईपी कॉलेज फॉर विमेन, हिंदू कॉलेज और श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स को भी पहले बम की धमकी भरे ईमेल मिले थे, हालांकि जांच में सभी धमकियां झूठी निकलीं।

दिल्ली पुलिस के अनुसार, 18 जुलाई को तीन दिनों के भीतर करीब 10 स्कूलों और एक कॉलेज को ऐसी धमकियां मिली थीं, जिनमें सेंट थॉमस स्कूल (द्वारका), वसंत वैली स्कूल (वसंत कुंज), मदर्स इंटरनेशनल स्कूल (हौज खास) और सरदार पटेल विद्यालय (लोदी एस्टेट) शामिल थे। लगातार मिल रही इन धमकियों ने अभिभावकों और छात्रों की चिंता बढ़ा दी है, हालांकि अब तक सभी कॉल्स और ईमेल्स फर्जी साबित हुए हैं।