दिल्ली ब्लास्ट: शाहीन–मुजम्मिल ने किया था निकाह, धमाके से पहले रच रहे थे नई जिंदगी की योजना

दिल्ली ब्लास्ट: शाहीन–मुजम्मिल ने किया था निकाह, धमाके से पहले रच रहे थे नई जिंदगी की योजना

02 दिसंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

National Desk: Delhi Blast: शाहीन और मुजम्मिल की सीक्रेट निकाह की कहानी सामने आई, धमाके के बाद नई जिंदगी शुरू करने की थी योजना
दिल्ली धमाके की जांच में एक बड़ा खुलासा हुआ है। व्हाइट कॉलर टेरर मॉड्यूल से जुड़े आरोपियों डॉ. शाहीन और डॉ. मुजम्मिल ने पहले ही निकाह कर लिया था और फरीदाबाद से दूर जाकर नया परिवार बसाने की तैयारी में थे। अधिकारियों के अनुसार, दोनों पिछले 3–4 महीनों से अल फलाह यूनिवर्सिटी में रहते हुए इस दिशा में लगातार कदम बढ़ा रहे थे।

निकाह के बाद किराए का घर और करीबी लोगों को पार्टी
पूछताछ में सामने आया है कि दोनों आरोपियों ने यूनिवर्सिटी के कुछ सहयोगियों को यह जानकारी दी थी कि वे निकाह कर चुके हैं। इसके बाद दोनों ने पास ही एक मकान किराये पर लिया और चुनिंदा लोगों को दावत भी दी। अधिकारियों का कहना है कि शुरुआती जांच में यह साफ हो गया है कि धमाके के बाद वे किसी अन्य शहर में जाकर बसने और नई जिंदगी शुरू करने की योजना बना चुके थे।

मौलवी इश्तियाक ने पढ़ाया था निकाह
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, पूछताछ में दोनों आरोपियों ने स्वीकार किया है कि मौलवी इश्तियाक ने उनका निकाह संपन्न कराया था।
इसके अलावा, डॉ. शाहीन ने अपनी कार के साथ लगभग 10 लाख रुपये नकद भी डॉ. मुजम्मिल को सौंपे थे।

पूछताछ में सहयोग न करने का आरोप
जांच एजेंसियों का कहना है कि दोनों आरोपी पूछताछ में पूरी तरह सहयोग नहीं कर रहे हैं और कई सवालों से बचने की कोशिश कर रहे हैं। वे मॉड्यूल का जिम्मेदार खुद को न बताकर दिल्ली धमाके में मारे गए डॉ. उमर को मुख्य सरगना साबित करने का प्रयास कर रहे हैं।
लेकिन अल फलाह यूनिवर्सिटी में डॉ. शाहीन की मौजूदगी वाले क्वार्टर से मिले 18.50 लाख रुपये नकद और 300 ग्राम सोना कई सवाल खड़े कर रहे हैं। अब एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि यह रकम कहां से आई और इसका इस्तेमाल किस मकसद के लिए किया जाना था।