20 नवंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
National Desk: दिल्ली के लाल किले के पास हुए भीषण फिदायीन कार ब्लास्ट में जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले के कंगन इलाके के रहने वाले 30 वर्षीय मजदूर बिलाल अहमद सांगो की मौत ने पूरे इलाके को शोक से भर दिया। हादसे में गंभीर रूप से घायल बिलाल का दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था, लेकिन दस दिन बाद उन्होंने दम तोड़ दिया। 19 नवंबर को जब उनका शव गांव पहुंचा तो माहौल मातम में बदल गया। सैकड़ों लोग—महिलाएं, बुजुर्ग, बच्चे—जनाज़े में शामिल होकर फफक पड़े।
बिलाल कई वर्षों से रोज़गार की तलाश में दिल्ली में मजदूरी कर रहे थे और परिवार के इकलौते कमाने वाले सदस्य थे। उनकी मौत से परिवार टूट गया है और सरकार व LG प्रशासन से मुआवज़े की अपील कर रहा है। MLA कंगन मियां मेहर अली भी जनाज़े में पहुंचे और आश्वासन दिया कि गरीब परिवार को हर संभव सहायता दी जाएगी। बिलाल इस घातक धमाके में मारे गए 13 लोगों में से एक थे।













