dehradun-youth-scammed-ambala-agent | Haryana News | अंबाला के एजेंट ने देहारादून के युवक को ठगा: विदेश भेजने के नाम पर हड़पे रुपए; एसपी को पत्र लिख की कार्रवाई की मांग – Ambala News

हरियाणा के अंबाला के एक एजेंट ने देहरादून के एक युवक के साथ विदेश भेजने के नाम पर 23 लख रुपए की ठगी की है। इस मामले में देहरादून के युवक ने अंबाला एसपी को पत्र लिखकर कार्रवाई की गुजारिश की है। इसके बाद एसपी ने बलदेव नगर थाना पुलिस को मामले की जांच सौ

गारंटी के तौर पर रखे थे 23 लाख

अंकित ने बताया कि अमनदीप ने उसे 23 लख रुपए बेटर गारंटी के लिए रखे थे। इसके बदले में उसने अपने स्टांप पेपर पर लिख कर दिया था कि जब वह कनाडा पहुंच जाएगा तो वह अपना 4% कमीशन काट कर उसकी रकम दे देगा। लेकिन ना तो अमनदीप ने उसे कनाडा भिजवाया और न ही उसकी दी हुई रकम उसे लौटाई। जिसके बाद अंकित ने एसपी को पत्र लिख अपने पैसे वापस मांगेंगे की गाजरिश की है।

एक हफ्ते तक अंकित को दिल्ली में रखा

पीड़ित अंकित ने बताया कि जब वह जाने की जिद करता रहा तो अमनदीप ने उसको दिल्ली भेज दिया और कहां की 2 दिन बाद उसकी फ्लाइट है जिसकी टिकट वह फ्लाइट के 3 घंटे पहले भेजेगा। लेकिन उसने अभी तक कोई टिकट नहीं भेजी। अंकित ने बताया कि आजकल करते हुए उसने पूरा एक हफ्ता मुझे दिल्ली में ही ठहराया। जब अंकित ने विदेश जाने से मना कर दिया और अपने पैसे वापस मांगने लगा तो आरोपी अमनदीप ने उसे अंबाला बुला लिया। अंबाला बुलाकर आरोपी ने अंकित का फोन भी उठाना बंद कर दिया।