22 नवंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Bollywood Desk: अजय देवगन की फिल्म दे दे प्यार दे 2 रिलीज के 8 दिन बाद भी उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पा रही है। शुरुआती दिनों में अच्छा रिस्पॉन्स मिलने के बाद वीकडेज में फिल्म की कमाई काफी धीमी हो गई। पहले वीकेंड तक फिल्म ने 34.75 करोड़ रुपये जुटा लिए थे, लेकिन उसके बाद दैनिक कलेक्शन लगभग 4 करोड़ रुपये पर थम गया। अब तक फिल्म ने भारत में कुल 53.50 करोड़ रुपये की कमाई की है, जो इसके पहले पार्ट से लगभग 10 करोड़ रुपये कम है। पहले भाग ने 64.63 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।
इस बार अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह और आर माधवन स्टारर ये सीक्वल अपने भारी-भरकम बजट के मुकाबले कमजोर साबित हो रहा है। ओवरसीज में फिल्म ने 17 करोड़ रुपये कमाए, जबकि 7 दिनों का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 78 करोड़ रुपये रहा। 8वें दिन के आंकड़ों को जोड़ें तो फिल्म की कुल वर्ल्डवाइड कमाई 81.58 करोड़ रुपये तक पहुंची है, लेकिन यह अब भी 100 करोड़ से काफी दूर है।
150 करोड़ रुपये के बड़े बजट वाली इस फिल्म के लिए दूसरा वीकेंड निर्णायक साबित होगा। अब देखना यह है कि क्या फिल्म आने वाले दिनों में अपनी रफ्तार पकड़ पाती है या फिर अजय देवगन का साल 2025 का ये बड़ा दांव भारी पड़ जाता है।













