नशे के खिलाफ मुहिम के तहत नशा मुक्ति यात्रा की हुई शुरुआत – हरजोत बैंस

गांवों में लोगों द्वारा मिल रहा जबरदस्त समर्थन

श्री आनंदपुर साहिब, 17 मई, 2025 Fact Recorder

पंजाब के मुख्यमंत्री श्री भगवंत सिंह मान की अगुवाई में राज्य सरकार नशे को जड़ से खत्म करने के लिए हर संभव प्रयास और क्रांतिकारी कदम उठा रही है। इसी क्रम में श्री आनंदपुर साहिब विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न तीन गांवों से ‘नशा मुक्ति यात्रा’ की शुरुआत की गई।

इसकी जानकारी पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस (स्कूल शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, औद्योगिक प्रशिक्षण, भाषा, सूचना और जनसंपर्क विभाग) ने गांव गंभीरपुर में एक प्रभावशाली जनसभा को संबोधित करते हुए दी। उन्होंने कहा कि यह यात्रा एक जन आंदोलन का रूप लेगी और सरकार का एकमात्र उद्देश्य है कि हर गांव और हर घर को नशा मुक्त किया जाए।

उन्होंने बताया कि ‘नशों के खिलाफ युद्ध’ अभियान के सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। पूर्ववर्ती सरकारों ने नशा तस्करों से सांठगांठ करके पंजाब को तबाह करने में कोई कसर नहीं छोड़ी, लेकिन आम आदमी पार्टी की सरकार तब तक चैन से नहीं बैठेगी जब तक पंजाब से नशे को पूरी तरह खत्म नहीं कर देती।

उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपने गांवों में नशा मुक्ति यात्रा में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें और इस जनांदोलन में अपनी जिम्मेदारी निभाएं। युवाओं को संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि अगर नशा करना ही है तो शिक्षा और मेहनत का नशा करो, जो जिंदगी भर साथ देता है। नशा एक ऐसा धब्बा है जो कभी नहीं मिटता और जिंदगी को अंधेरे में धकेल देता है।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पंजाब के लोगों ने देश की आजादी के लिए बलिदान दिए हैं, लगभग हर दूसरे गांव में किसी शहीद की याद में शहीदी गेट बना हुआ है। नशा कभी भी पंजाब की सोच का हिस्सा नहीं रहा है, हमारी विरासत हमें देशभक्ति सिखाती है और अब हम पंजाब को फिर से उसी राह पर ले जा रहे हैं, जिसमें सबका सहयोग जरूरी है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान कई बार नंगल डैम का दौरा कर चुके हैं और सरकार लगातार पंजाब के पानी की सुरक्षा में जुटी हुई है। उन्होंने विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए कहा कि जो लोग इसे सियासी स्टंट बता रहे हैं, वे बताएं कि अपनी सरकार के दौरान उन्होंने पंजाब के पानी की कितनी सुरक्षा की।

हरजोत बैंस ने कहा कि कांग्रेस, बीजेपी और अकाली दल – सभी को सत्ता में आने का मौका मिला लेकिन आज तक चंगर इलाके के गांवों को पानी नहीं मिला। अब हमारी सरकार ने उन गांवों में पानी पहुंचाने की शुरुआत कर दी है। उन्होंने कहा कि सरकार ने पानी बचाने के लिए सभी राजनीतिक दलों को साथ आने का न्योता भी दिया, लेकिन किसी ने साथ नहीं दिया।

इस मौके पर उनके साथ एसडीएम जसप्रीत सिंह, डीएसपी अजय सिंह, ब्लॉक विकास और पंचायत अधिकारी ईशान चौधरी विशेष रूप से उपस्थित थे। कैबिनेट मंत्री ने गांव गंभीरपुर से नशा मुक्ति यात्रा को रवाना किया और खुद भी यात्रा में शामिल हुए। यात्रा का समापन शिव मंदिर पर हुआ, जिसमें युवाओं, बुजुर्गों और महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

इस अवसर पर हरप्रीत सिंह काहलो (जिला संयोजक), जसपाल सिंह ढाहे (ब्लॉक प्रधान), हितेश शर्मा (हलका संयोजक), दीपक सोनी (मीडिया संयोजक), एडवोकेट निशा गुप्ता, दया सिंह (शिक्षा संयोजक), नीरज शर्मा, दलजीत सिंह काका, अभिनाश शर्मा (एक्सईएन), एडवोकेट मीना कालिया (सरपंच), बच्चित्तर सिंह बैंस, गुरमेल सिंह, सुखदीप सिंह, मोहन सिंह, भगवंत सिंह, लक्की कपला, मधु बाबा, जगतार सिंह, छंजू राम, रजत ठेकेदार, सुखदेव कुमार, अशोक कुमार, सोढ़ी राम, हरदेव सिंह (पंच), बलविंदर सिंह (पंच), रितु शर्मा (पंच), सत्तू, राम कुमार कालिया (नंबरदार), राज कुमार फौजी समेत बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।