16 अगस्त 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Haryana Desk: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने शनिवार को चंडीगढ़ में दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय परिवार सुरक्षा योजना (दयालु) के लाभार्थियों को वित्तीय सहायता वितरण की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि योजना के तहत 2020 परिवारों को 76 करोड़ रुपये सीधे खातों में भेजे गए हैं। सीएम ने कहा कि 1 अप्रैल 2023 से शुरू हुई इस योजना के तहत अब तक 36,251 परिवारों को 1380 करोड़ रुपये की सहायता दी जा चुकी है।
सीएम सैनी ने जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दीं और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कांग्रेस को सलाह दी कि वाजपेयी के जीवन और व्यवहार से सीख लें।
सीएम ने बताया कि 17 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली से हरियाणा को 11 हजार करोड़ रुपये की लागत वाली 6 सड़क परियोजनाओं की सौगात देंगे। इसमें सोनीपत और बहादुरगढ़ को जोड़ने वाले दो नए फोरलेन संपर्क मार्ग भी शामिल हैं, जिन पर करीब 2000 करोड़ रुपये की लागत आएगी। उन्होंने कहा कि इससे आमजन को ट्रैफिक से राहत मिलेगी।
आयुष्मान योजना पर पूछे गए सवाल पर सीएम ने कहा कि सरकार ने भुगतान कर दिया है और आईएमए से बातचीत भी हो चुकी है। जल्द ही प्रदेशभर में 10 नए अस्पतालों का उद्घाटन किया जाएगा।
सीएम ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस सिर्फ झूठ फैलाने का काम कर रही है और उसकी कोई स्थिर नीति नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था से समझौता नहीं होगा और जरूरत पड़ी तो बुलडोजर भी चलाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 11 वर्षों में देश को नई गति और वैश्विक सम्मान दिलाया है। हरियाणा की जनता पीएम मोदी से जुड़ाव महसूस करती है और उनके नेतृत्व में पारदर्शिता के साथ काम हो रहा है।