मंडी, 18 सितंबर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Himachal Desk: मंडी के ढाँगसीधार स्थित जल शक्ति विभाग की संचार एवं क्षमता विकास इकाई (सीसीडीयू) में आज जल शक्ति विभाग के वरिष्ठ सहायक एवं अन्य अधीक्षकों के लिए वस्तु एवं सेवा कर अधिनियम (जीएसटी एक्ट) की सरकारी विभागों में उपयोगिता पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला की मुख्य वक्ता पूनम ठाकुर, सहायक आयुक्त, राज्य कर एवं आबकारी, ने जीएसटी एक्ट तथा इसके अंतर्गत सरकारी विभागों में इसके व्यवहारिक पक्षों व उपयोगिता पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने प्रतिभागियों के प्रश्नों का समाधान करते हुए जीएसटी के प्रावधानों को सरल भाषा में समझाया।
सीसीडीयू ढाँगसीधार की प्रभारी ललिता कुमारी ने बताया कि इस कार्यशाला के प्रथम बैच में कुल 47 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कर्मचारियों व अधिकारियों द्वारा कार्यशाला में गहरी रुचि दिखाई गई तथा उन्होंने वस्तु एवं सेवा कर से संबंधित विभिन्न पहलुओं को समझने का भरपूर लाभ उठाया। उन्होंने बताया कि अन्य अधिकारियों के लिए इसी तरह की कार्यशालाओं का आयोजन 19, 23 एवं 24 सितम्बर को भी किया जाएगा। कार्यशाला के दौरान अधिकारियों के रहने एवं खाने-पीने की उचित व्यवस्था भी सीसीडीयू द्वारा की जा रही है।













