सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज, कोटकपूरा में जल्द स्थापित होगी साइबर फिजिकल और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस लैब – संधवां

कार्यालय जिला जन संपर्क अधिकारी, फरीदकोट                                                                            लैब की स्थापना से विद्यार्थी और आम लोग आधुनिक तकनीक को समझ सकेंगे

फरीदकोट, 119 जून 2025 फैक्टर रिकॉर्डर
Punjab Desk: पंजाब विधानसभा के स्पीकर श्री कुलतार सिंह संधवां के दिशा-निर्देशन और तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री हरजोत सिंह बैंस के सशक्त नेतृत्व में क्षेत्र के सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज, कोटकपूरा में जिले की पहली साइबर फिजिकल और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस लैब स्थापित की जा रही है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए कॉलेज के प्रिंसिपल इंजीनियर सुरेश कुमार ने बताया कि इस लैब की स्थापना श्री कुलतार सिंह संधवां की अगुवाई में तकनीकी शिक्षा विभाग के सचिव, निदेशक, अतिरिक्त निदेशक दर्शन सिंह सिद्धू, रविंदर सिंह हुंदल और विभागीय कोऑर्डिनेटर नवनीत वालिया के अथक प्रयासों के चलते संभव हो पाई है। इसके तहत IIT रोपड़ और सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज कोटकपूरा के बीच एक एमओयू (स्मरण पत्र) पर हस्ताक्षर किए गए हैं, जो जिले के लिए गर्व की बात है।

उन्होंने बताया कि इस लैब के जरिए संस्थान के विद्यार्थी और आम लोग आधुनिक तकनीक से रूबरू हो सकेंगे और अपने भविष्य को उज्ज्वल बना सकेंगे। साथ ही कोटकपूरा क्षेत्र के विद्यार्थियों को स्किल डेवलपमेंट, ट्रेनिंग और प्लेसमेंट के क्षेत्र में भी बड़े स्तर पर मदद मिलेगी। इस पहल में डॉ. पर्शपिंदर (डीन, AWADHC, IIT रोपड़), डॉ. राधिका त्रिखा (सीईओ, IIT रोपड़), और डॉ. अदित्य मदान (सीईओ) का मुख्य योगदान रहा है।

इस अवसर पर कोटकपूरा के एसडीएम वरिंदर सिंह, मुख्य कार्यालय की प्रतिनिधि रजनी महाजन, गुरसेवक सिंह, सीनियर लेक्चरर मनमोहन कृष्ण, लेक्चरर सतनाम सिंह, और लाइब्रेरियन लखविंदर सिंह भी मौजूद रहे।