CSK बनाम DC के बाद IPL 2025 अंक टेबल अपडेट, PBKS बनाम RR MI LSG KKR SRH टीमों स्टैंडिंग, नेट रन रेट – अमर उजला हिंदी समाचार लाइव

IPL अंक तालिका 2025: ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की जंग भी अब दिलचस्प हो चुकी है। ऑरेंज कैप की रेस में जहां लखनऊ सुपर जाएंट्स के निकोलस पूरन सबसे आगे हैं। वहीं, पर्पल कैप की रेस में चेन्नई सुपर किंग्स के चाइनामैन स्पिनर नूर अहमद सबसे आगे चल रहे हैं।


CSK बनाम DC, PBKS बनाम RR मैच Mi LSG KKR SRH टीमों के स्टैंडिंग, नेट रन रेट के बाद IPL 2025 अंक टेबल अपडेट

आईपीएल 2025
– फोटो : IPL/BCCI


लोडर



विस्तार


आईपीएल 2025 में शनिवार को दो मुकाबले खेले गए। हालांकि, दोनों मुकाबले लगभग एकतरफा हुए। पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराया, जबकि दूसरे मैच में राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को शिकस्त दी। इन दो मैचों के बाद अंक तालिका में काफी बदलाव हुआ है। पंजाब की टीम को जहां तीन स्थान का नुकसान हुआ, वहीं पूर्व चैंपियन रह चुकीं चार टीमें अंक तालिका में सबसे नीचे हैं। आइए जानते हैं अंक तालिका का मौजूदा हाल…

ट्रेंडिंग वीडियो