Hindi English Punjabi

Couple Defrauded Elderly Businessman, Narnaul, Showed Message, Depositing Money, Online, Through Scanner, Shop, Goods, VIDEO, Mahendergarh-Narnaul News Updated | नारनौल में बुजुर्ग व्यापारी के साथ किया दपंति ने फ्राड: दुकान में स्केनर से ऑनलाइन पैसे डालने का मैसेज दिखा ले गए सामान, VIDEO – Narnaul News

2

दुकान में आ रहा संदिग्ध दपंति, यह वीडियो दुकान मालिक द्वारा दिया गया है। भास्कर इसकी पुष्टी नहीं करता है।

हरियाणा के नारनौल में एक दपंति एक दुकान से करीब तीन हजार रुपए का सामान खरीदा। उन्होंने सामान खरीद कर एक वृद्ध व्यापारी को तीन हजार रुपए फोन पे पर डालने का मैसेज दिखा दिया। जिसके बाद दपंति सामान लेकर वहां से चला गया। बाद में बुजुर्ग व्यापारी के बेटे न

शहर के सीताराम मैरिज पैलेस के पास एक फर्नीचर का बड़ा शोरूम बना हुआ है। उक्त शोरूम का संचालन दीपक जैन कर रहे हैं। दीपक जैन ने बताया कि बीते दिनाें वह दुकान से बाहर था। दुकान पर उसके पिता बैठे हुए थे। इस दौरान एक दपंति आया तथा उसने फर्नीचर का कुछ सामान लेने की बात कही। जिसके बाद उन्होंने एक एल्युमीनियम की सीढी खरीद ली। इस सीढ़ी की कीमत करीब तीन हजार रुपए थी। इस पर उन्होंने 2950 रुपए में सीढ़ी खरीद ली। सीढ़ी लेने के बाद महिला ने अपना फाेन निकाला तथा स्केनर पर पैसे ऑनलाइन डालने के लिए बोला। इस पर उसके पिता ने उनको ऑनलाइन पैसे डालने के लिए स्कैनर दे दिया।

फर्जी मैसेज दिखाया

दीपक जैन के अनुसार उक्त महिला ने पैसे डलने का अपने ही फोन से एक फर्जी मैसेज दिखाकर कहा कि उन्हाेंने पेमेंट कर दी है। जिसके बाद वे सामान लेकर चले गए। बाद में जब वह आया तब उसके पिता ने कहा कि ऑनलाइन कुछ पैसे आए हैं, चैक कर लो। इस पर जब उसने चैक किया तो पैसे खाते में नहीं आए हुए थे। तब वह समझ गया कि उनके साथ फ्राड हुआ है।

पुलिस में नहीं दी शिकायत

इस बारे में दीपक जैन ने बताया कि उसने दुकान से सीसीटीवी फुटेज निकालकर उसको वायरल कर दी, ताकि कोई अन्य व्यापारी उक्त दपंति से धोखे में न आए। उन्होंने बताया कि उन्होंने इस बारे में पुलिस में शिकायत नहीं की है।