बांग्लादेश क्रिकेट में टकराव: खिलाड़ियों ने पब्लिक माफी और निदेशक पद से हटाने की रखी शर्त

16 January 2026 Fact Recorder

स्पोर्ट्स डेस्क: बांग्लादेश क्रिकेट में बड़ा विवाद तब उभरा जब बीसीबी निदेशक नजमुल इस्लाम ने पूर्व कप्तान तमीम इकबाल को ‘इंडियन एजेंट’ कह दिया। इसके बाद खिलाड़ी नाराज हो गए और बीपीएल और डीपीएल मैचों का बहिष्कार कर दिया, जिससे टूर्नामेंट में उथल-पुथल मच गई।

माफी पर विवाद

नजमुल इस्लाम माफी देने को तैयार हैं, लेकिन बीसीबी इसे बंद कमरे में करना चाहता है। खिलाड़ियों का कहना है कि अपमान सार्वजनिक था, इसलिए माफी भी सार्वजनिक होनी चाहिएक्रिकेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन ऑफ बांग्लादेश (CWAB) ने स्पष्ट किया कि:

  • माफी सार्वजनिक होनी चाहिए

  • नजमुल का निदेशक पद से औपचारिक निष्कासन

  • खिलाड़ियों पर कोई अनुशासनात्मक कार्रवाई न हो

सरकार का समर्थन

बांग्लादेश सरकार के खेल सलाहकार आसिफ नजरूल ने कहा कि खिलाड़ियों का सम्मान राष्ट्रीय पहचान का हिस्सा है और इसे सार्वजनिक अपमान नहीं सहन किया जा सकता।

बीपीएल पर असर

विवाद के कारण पहले मैच में खिलाड़ी मैदान में नहीं उतरे। बाद में समझौते के बाद बीपीएल गुरुवार से फिर से शुरू हुआ, लेकिन टूर्नामेंट अब भी अस्थिर स्थिति में है और आर्थिक नुकसान का खतरा बना हुआ है।

अब क्या होगा?

स्थिति बीसीबी के हाथ में है। माफी दी गई है, लेकिन कैसे और कब होगी इस पर विवाद जारी है। विशेषज्ञ मानते हैं कि यह विवाद बांग्लादेश क्रिकेट में संस्थागत सुधार की शुरुआत भी साबित हो सकता है।