28 नवंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Business Desk: नवंबर खत्म होने से पहले लाखों पेंशनर्स, सरकारी कर्मचारियों, टैक्सपेयर्स और PNB बैंक ग्राहकों के लिए 30 नवंबर की तारीख बेहद अहम है। अगर ये जरूरी काम समय पर पूरे नहीं किए गए, तो पेंशन रुक सकती है, बैंक खाता नॉन-ऑपरेटिव हो सकता है और टैक्स से संबंधित भारी जुर्माना भी लग सकता है।
4 काम जिन्हें 30 नवंबर तक पूरा करना अनिवार्य
1. पेंशनर्स के लिए लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना
देशभर के पेंशनर्स को 30 नवंबर तक अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना जरूरी है, वरना अगले महीने से पेंशन रुक सकती है।
80 वर्ष से अधिक उम्र वाले पेंशनर्स के लिए 1 अक्टूबर से 30 नवंबर तक की समयसीमा तय है।
2. यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) में शामिल होने की अंतिम तारीख
केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए UPS में शामिल होने की आखिरी तारीख 30 नवंबर 2025 है।
यह NPS से अलग स्कीम है, जिसमें कर्मचारी 10% योगदान देंगे और सरकार 18.5% जोड़ेगी।
3. PNB ग्राहकों के लिए e-KYC अपडेट अनिवार्य
पंजाब नेशनल बैंक ने निर्देश दिया है कि ई-केवाईसी अपडेट 30 नवंबर तक पूरा करें, वरना बैंक खाता नॉन-ऑपरेटिव हो जाएगा।
ऐसी स्थिति में खाते से पैसा निकालना या ट्रांसफर करना संभव नहीं होगा।
4. टैक्सपेयर्स के लिए जरूरी फॉर्म और ITR फाइलिंग
TDS चालान-कम-स्टेटमेंट (Sections 194-IA, 194-IB, 194M, 194S) जमा करने की आखिरी तारीख: 30 नवंबर 2025
Section 92E के अंतर्गत आने वालों के लिए ITR फाइलिंग की अंतिम डेट: 30 नवंबर
डेडलाइन मिस करने पर लेट फीस और पेनाल्टी का खतरा बढ़ जाएगा।













