Signal पर साँठगाँठ — ISIS के आतंकवादी नेटवर्क का पर्दाफाश

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक बड़े ISIS आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए देशभर में आतंक फैलाने की साजिश को नाकाम कर दिया है।

12 सितंबर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

National Desk: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक बड़े ISIS आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए देशभर में आतंक फैलाने की साजिश को नाकाम कर दिया है। स्पेशल सेल की टीम ने देश के कई राज्यों में एक साथ छापेमारी कर कई आतंकियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से हथियार तथा आपत्तिजनक सामग्री बरामद की। रांची, मुंबई और दिल्ली से आतंकियों की गिरफ्तारी हुई है, जबकि मुंबई के दो आरोपियों को निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से तीन पिस्टल और बड़ी मात्रा में कारतूस के साथ पकड़ा गया। इसके अलावा बेंगलुरु से 11 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया, जिनमें से 7 को सबूत न मिलने पर छोड़ दिया गया। जांच में पता चला है कि यह मॉड्यूल देशभर में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की तैयारी कर रहा था और सदस्य Signal ऐप के जरिये आपस में संपर्क रखते थे। इस मॉड्यूल में करीब 40 सक्रिय सदस्य थे, जिनमें से केवल 5 को आतंकी योजनाओं की पूरी जानकारी थी। किंगपिन दानिश IED बनाते समय घायल हो चुका था। गिरफ्तार आतंकी संगठन के लिए हथियार और विस्फोटक जुटाने के साथ-साथ नए युवाओं की भर्ती भी कर रहे थे। फिलहाल, पूछताछ जारी है और माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं।