CM रेखा ने किया सुल्तानपुरी डीडीए फ्लैट्स का दौरा, पूर्ववर्ती सरकारों पर साधा निशाना

CM रेखा ने किया सुल्तानपुरी डीडीए फ्लैट्स का दौरा, पूर्ववर्ती सरकारों पर साधा निशाना

02 अगस्त 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

National Desk: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शनिवार को सुल्तानपुरी स्थित डीडीए फ्लैट्स का निरीक्षण किया। उनके साथ दिल्ली के गृह मंत्री आशीष सूद भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने बताया कि ये फ्लैट्स वर्ष 2011 में झुग्गीवासियों को आवंटित किए जाने के उद्देश्य से बनाए गए थे, जिन पर अरबों रुपये खर्च हुए, लेकिन पूर्ववर्ती सरकारों की लापरवाही और बदनीयती के कारण ये मकान वर्षों तक आवंटित नहीं हो सके। आज ये 50,000 फ्लैट जर्जर हालत में पहुंच चुके हैं और इनकी मरम्मत पर फिर से करोड़ों रुपये खर्च करने की जरूरत है।

सीएम रेखा ने कहा कि भाजपा सरकार ईमानदारी से चाहती है कि हर झुग्गीवासी को एक सुरक्षित और सुविधाजनक घर मिले। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘हर गरीब को घर’ के संकल्प के साथ दिल्ली सरकार काम कर रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि कोई भी एजेंसी झुग्गी तोड़ने का प्रयास न करे, जब तक पुनर्वास की व्यवस्था पूरी न हो। उन्होंने पूर्व सरकारों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो लोग वर्षों तक झुग्गीवासियों को घर देने में विफल रहे, आज वही इस मुद्दे पर विरोध जताते हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में करीब 10 लाख लोगों को मकानों की जरूरत है, और उनकी सरकार इसके लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जरूरत पड़ी तो सरकार 10 लाख मकान बनवाएगी और सभी गरीब परिवारों को सम्मानजनक जीवन दिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि हर घर में शौचालय, स्नानघर और साफ-सफाई की पूरी व्यवस्था की जाएगी।

इस मौके पर गृह मंत्री आशीष सूद ने भी कहा कि ‘जहां झुग्गी, वहां मकान’ योजना के तहत मुख्यमंत्री ने अपने बजट में 200 करोड़ रुपये का प्रावधान किया था। इसी योजना के अंतर्गत सुल्तानपुरी डीडीए फ्लैट्स का निरीक्षण किया गया है। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि दिल्ली के झुग्गीवासियों को एक बेहतर और सम्मानजनक जीवन दिया जाए, और सरकार इन फ्लैट्स की मरम्मत और पुनर्निर्माण कर उन्हें ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए उपलब्ध कराएगी।