25 अगस्त 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
National Desk: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सुरक्षा व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया गया है। केंद्र सरकार ने उनकी Z कैटेगरी की CRPF सुरक्षा वापस ले ली है। अब उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी एक बार फिर पूरी तरह दिल्ली पुलिस के हाथों में होगी।
हमले के बाद मिली थी CRPF सुरक्षा 20 अगस्त को सीएम आवास पर जनसुनवाई के दौरान रेखा गुप्ता पर हमले की घटना के बाद केंद्र ने 21 अगस्त को उन्हें CRPF की Z कैटेगरी सुरक्षा प्रदान की थी। इस सुरक्षा के तहत हथियारबंद जवान 24 घंटे उनकी सुरक्षा में तैनात रहते थे। उस समय दिल्ली पुलिस को हटा कर CRPF को मुख्य सुरक्षा एजेंसी बनाया गया था, जबकि दिल्ली पुलिस केवल सहयोगी भूमिका में थी।
अब दिल्ली पुलिस पर पूरी जिम्मेदार नई व्यवस्था के तहत अब फिर से दिल्ली पुलिस ही सीएम की सुरक्षा का पूरा प्रबंधन संभालेगी। यानी, पहले की तरह अब उनकी सुरक्षा में सिर्फ दिल्ली पुलिस के जवान ही तैनात रहेंगे।
हमलावर पुलिस रिमांड पर गौरतलब है कि 20 अगस्त को सीएम रेखा गुप्ता पर हमला हुआ था। राजेश भाई खिमजी नामक व्यक्ति जनसुनवाई के दौरान उनके करीब पहुंचा और अचानक थप्पड़ मारने के साथ धक्का-मुक्की करने लगा। मौके पर ही आरोपी को काबू कर लिया गया। दिल्ली पुलिस ने उसके खिलाफ हत्या की कोशिश समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर उसे रिमांड पर लिया है।
👉 यह कदम ऐसे समय पर आया है जब सीएम की सुरक्षा पर लगातार सवाल उठ रहे हैं।













