Punjab 13 Dec 2025 Fact Recorder
Punjab Desk : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने आज एक अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी द्वारा बैलेट पेपर को लेकर दिए गए बयानों पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। CM मान ने कहा कि कांग्रेस अपनी गलतियों और करतूतों के कारण हारती है, लेकिन हार की जिम्मेदारी हमेशा किसी और पर डालने की कोशिश करती है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान CM मान ने कहा कि वे मीडिया के माध्यम से पंजाब की जनता को सच्चाई से अवगत कराना चाहते हैं कि किस तरह भ्रम फैलाया जा रहा है और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को भटकाने की कोशिशें की जा रही हैं। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पूर्व CM चन्नी का यह बयान गैर-जिम्मेदाराना है कि आम आदमी पार्टी ने पहले से ही ‘झाड़ू’ चुनाव चिन्ह वाले 100-100 बैलेट पेपर बॉक्सों में डाल दिए हैं।
CM मान ने कहा कि वास्तव में कांग्रेस ने अपनी हार मान ली है और इसी वजह से वह घबराहट में है। उन्होंने बताया कि पंजाब में 2833 जोनों में ब्लॉक समिति के चुनाव हो रहे हैं, जिनमें से 340 जोनों में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। इसके अलावा 3 कांग्रेस और 8 निर्दलीय उम्मीदवार भी निर्विरोध जीते हैं, क्योंकि कुछ स्थानों पर या तो नामांकन पत्र गलत भरे गए या कोई उम्मीदवार खड़ा नहीं हुआ।
CM मान ने सवाल उठाया कि जब कांग्रेस और निर्दलीय उम्मीदवार भी निर्विरोध जीते हैं, तो फिर धांधली का आरोप कैसे लगाया जा सकता है। अंत में उन्होंने जनता से अपील की कि वे सोच-समझकर ऐसे उम्मीदवारों को वोट दें, जो उनकी समस्याओं को समझकर उनका समाधान निकाल सकें।













