08 January 2026 Fact Recorder
Punjab Desk: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को श्री अकाल तख्त साहिब द्वारा 15 जनवरी को पेश होने के लिए तलब किया गया है। इससे पहले सीएम मान ने अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज से एक अहम अपील की है। उन्होंने मांग की है कि 15 जनवरी को उनकी पेशी का सभी चैनलों पर लाइव टेलीकास्ट किया जाए, ताकि संगत को उनके स्पष्टीकरण और सबूतों की पूरी जानकारी मिल सके।
सीएम भगवंत मान ने गुरुवार सुबह अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए यह अपील साझा की। उन्होंने लिखा कि दुनिया भर से उन्हें संदेश मिल रहे हैं कि जब 15 जनवरी को संगत गुरु की गोलक का हिसाब मांगेगी, तो पूरी कार्यवाही का लाइव प्रसारण होना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह संगत की भावनाओं को समझते हैं और इसी कारण जत्थेदार साहिब से निवेदन कर रहे हैं कि उनकी पेशी का सीधा प्रसारण किया जाए, ताकि संगत पल-पल और पैसे-पैसे के हिसाब से प्रक्रिया को देख सके। उन्होंने यह भी कहा कि वह 15 जनवरी को पूरे सबूतों के साथ पेश होंगे।
यह अकाल तख्त द्वारा तलब किए जाने के बाद सीएम भगवंत मान का दूसरा सार्वजनिक बयान है। इससे पहले 5 जनवरी को उन्होंने कहा था कि वह श्री अकाल तख्त साहिब के आदेश को पूरी श्रद्धा के साथ स्वीकार करते हैं और वहां पेश होंगे। उन्होंने स्पष्ट किया था कि वह मुख्यमंत्री के रूप में नहीं, बल्कि एक सामान्य सिख के तौर पर, नंगे पांव चलकर अकाल तख्त साहिब के समक्ष हाजिर होंगे। उन्होंने कहा था कि श्री अकाल तख्त साहिब का आदेश उनके लिए सर्वोपरि है और हमेशा रहेगा।
गौरतलब है कि जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज ने सीएम भगवंत मान को सिखी मान-मर्यादा और सिद्धांतों के खिलाफ कथित टिप्पणियों और कृत्यों के आरोपों के चलते व्यक्तिगत रूप से पेश होने का निर्देश दिया है। सीएम पर सिख श्रद्धा-भावनाओं को ठेस पहुंचाने, गुरु की गोलक को लेकर आपत्तिजनक बयान देने और सिख गुरुओं व संत जरनैल सिंह खालसा भिंडरावाले की तस्वीरों के प्रति कथित अपमान का आरोप है।
जत्थेदार ने स्पष्ट किया है कि पूरे मामले की जांच के बाद सीएम भगवंत मान पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जा सकती है। अब सभी की नजरें 15 जनवरी की पेशी और उस पर अकाल तख्त के फैसले पर टिकी हैं।













