सीएम भगवंत मान ने आपात बैठक बुलाई, 10 मंत्री सीमा पर तैनात

09 मई, 2025 Fact Recorder

पंजाब: भारत-पाक तनाव के बीच मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बुलाई आपात कैबिनेट बैठक, 10 मंत्री बॉर्डर इलाकों में तैनात

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शुक्रवार को एक आपातकालीन कैबिनेट बैठक बुलाई। बैठक में यह फैसला लिया गया कि 10 कैबिनेट मंत्रियों को राज्य के सीमावर्ती इलाकों में भेजा जाएगा ताकि वे वहां मौजूद रहकर जनता का मनोबल बढ़ा सकें और ज़रूरी व्यवस्थाओं की निगरानी कर सकें।

चंडीगढ़ में सायरन बजने और जनता को घरों में रहने की सलाह के बाद लिया गया निर्णय

चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा सायरन बजाए जाने और लोगों से घरों में रहने की अपील के बाद यह कदम उठाया गया। गुरुवार रात लगभग पूरे पंजाब में ब्लैकआउट की स्थिति रही, जिसके बाद हालात की समीक्षा के लिए यह कैबिनेट बैठक बुलाई गई थी।

कौन मंत्री कहाँ जाएंगे:

  • हरपाल चीमा (वित्त मंत्री) और अमन अरोड़ा (आप नेता) – चंडीगढ़ में रहेंगे

  • हरजोत बैंस (शिक्षा मंत्री) – आनंदपुर साहिब और नंगल डैम की निगरानी

  • लालचंद कटारुचक – पठानकोट

  • डॉ. रवजोत सिंह – गुरदासपुर

  • कुलदीप धालीवाल और मोहिंदर भगत – अमृतसर

  • लालजीत भुल्लर और हरभजन सिंह ईटीओ – तरनतारन

  • हरदीप मुंडियान और गुरमीत सिंह खुडियां – फिरोजपुर

  • डॉ. बलजीत कौर और तरुणप्रीत सोंध – फाजिल्का

आपात सेवाओं की समीक्षा होगी

इन मंत्रियों को अस्पतालों, फायर स्टेशनों, राशन उपलब्धता और अन्य आपात सेवाओं का निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया है। कैबिनेट में इन सेवाओं की स्थिति और नियंत्रण कक्षों की समीक्षा भी की जाएगी। राज्य सरकार ने आपदा प्रबंधन नियंत्रण कक्ष भी सक्रिय कर दिया है, जिसे 0172-2741803 और 0172-2749901 पर संपर्क किया जा सकता है।