17 अगस्त 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
National Desk: कठुआ में बादल फटने से भीषण तबाही, चार की मौ*त, छह घायल जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में शनिवार देर रात बादल फटने से भारी तबाही मच गई। अधिकारियों के मुताबिक, इस आपदा में अब तक चार लोगों की मौ*त हो चुकी है और छह अन्य घायल हैं। हादसा कठुआ के सोफेन इलाके में गुज्जरों की बस्ती पर पहाड़ गिरने से हुआ, जिसमें चार घर मलबे में दब गए। घटना रात करीब 2 से 3 बजे के बीच हुई।
भारी बारिश से जिले में हालात बेकाबू हो गए हैं। करीब 80 फीसदी सड़कें बह गईं, जबकि नदी-नालों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है। कठुआ शहर भी जलमग्न हो गया, जिससे लोगों को अपने घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर शरण लेनी पड़ी। कई परिवारों ने नर्सिंग होम और स्कूलों में शरण ली है।
अधिकारियों के अनुसार, शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात राजबाग के जोड़घाटी गांव में बादल फटने से गांव तक पहुंचने का रास्ता भी बंद हो गया था। पुलिस और एसडीआरएफ की टीमों ने स्थानीय स्वयंसेवकों की मदद से राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया है। अब तक चार शव बरामद किए जा चुके हैं और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है।
इसके अलावा, कठुआ थाना क्षेत्र के बागड़ और चांगड़ा गांव तथा लखनपुर थाना इलाके के दिलवान-हुतली में भूस्खलन की घटनाएं भी दर्ज हुई हैं, हालांकि इनमें कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई। जिले में लगातार हो रही रिकॉर्ड तोड़ बारिश से अधिकांश जलाशयों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है और उझ नदी खतरे के निशान के पास बह रही है। प्रशासन ने लोगों से एहतियात बरतने और जलाशयों से दूर रहने की अपील की है।
👉 कठुआ के जोड़, डिलवां और जंगलोट समेत कई इलाकों में भारी नुकसान की खबर है, जबकि बचाव दल लगातार राहत कार्य में जुटे हुए हैं।