डोडा में बादल फटा: सैलाब से तबाही, कई घर तबाह, लोग लापता

डोडा में बादल फटा: सैलाब से तबाही, कई घर तबाह, लोग लापता

26 अगस्त 2025 फैक्ट रिकॉर्डर 

National Desk: जम्मू-कश्मीर में मानसून का कहर जारी है। डोडा जिले में बादल फटने से भारी तबाही मची है। अचानक आए सैलाब में कई घर बह गए और कुछ लोगों के लापता होने की खबर है। आपदा के बाद इलाके में राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।

केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने डोडा के हालात पर डीसी हरविंदर सिंह से बात की है। उन्होंने बताया कि भलेसा के चरवा इलाके में अचानक बाढ़ आई है और प्रशासन तेजी से राहत कार्य में जुटा है।

इस बीच, जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है। चिनाब, तवी और सतलुज नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। बाढ़ और भूस्खलन से कई सड़कें बंद हो गई हैं, जिसमें जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे भी शामिल है। खराब मौसम के चलते वैष्णो देवी यात्रा भी रोक दी गई है।