10 नवंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Punjab Desk: नई पातशाह के शहीदी शताब्दी समारोहों से पहले नगर के हर कोने को साफ-सुथरा किया जाएगा – कैबिनेट मंत्री डिप्टी कमिश्नर वरजीत वालियां और नगर कौंसल अध्यक्ष हरजीत सिंह जीता ने सफाई अभियान में दिया सहयोग नगरवासी भी देंगे सफाई अभियान में सहयोग, यह विशेष अभियान रोजाना सुबह 7 से 9 बजे तक चलेगा गुरुद्वारा शीश गंज साहिब से कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने किया शुरुआत, काउंसलर, आप नेता और पदाधिकारी भी मौजूद
सृजन और उद्देश्य:
सिद्ध शहीद श्री गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहादी शताब्दी समारोहों से पहले गुरु नगरी श्री आनंदपुर साहिब के हर कोने को साफ कर तैयार किया जाएगा ताकि देश-विदेश से आने वाली संगत को स्वच्छ और व्यवस्थित वातावरण उपलब्ध कराया जा सके। इसी उद्देश्य से आज से गुरुद्वारा शीश गंज साहिब में अरदास के पश्चात व्यापक सफाई अभियान शुरू किया गया है, जो रोजाना सुबह 7 से 9 बजे तक चलेगा।
कैबिनेट मंत्री शिक्षा और सूचना तथा लोक संपर्क विभाग पंजाब और विधायक श्री आनंदपुर साहिब हरजोत सिंह बैंस ने जिल्हा प्रशासन, नगर कौंसल के सफाईकर्मियों, आप नेताओं और कर्मचारियों की टीम के साथ मिलकर यह अभियान शुरू किया। उन्होंने कहा कि इस अभियान में हर वर्ग का सहयोग लिया जा रहा है। व्यापार मंडल और रेहड़ी यूनियन भी अपना पूरा सहयोग दे रहे हैं।
उन्होंने नगरवासियों से अपील की कि गली-मोहल्लों में कचरा न फेंकें। नगर कौंसल की गाड़ियां रोजाना घर-घर जाकर कचरा एकत्रित करेंगी और विधिपूर्वक उसका निपटान कर प्रदूषण-मुक्त वातावरण दिया जाएगा।
सफाई के अन्य प्रयास:
हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि सभी संगठनों और संस्थाओं को अपील की जा रही है कि 19 से 29 नवंबर तक चलने वाले 350वें शहीदी शताब्दी समारोह में देश-विदेश से बड़ी संख्या में संगत आएगी, इसलिए स्वच्छता बेहद जरूरी है। कचरा प्रबंधन, गली-नालियों की सफाई, गंदे पानी का निकास, जल सप्लाई, पानी का छिड़काव, फोगिंग और रोगाणु मुक्त स्प्रे किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि अभियान की शुरुआत में नगरवासियों का भरपूर सहयोग मिला है। हम देश-विदेश से आने वाली संगत की धार्मिक भावनाओं का ध्यान रखते हुए यह अभियान चला रहे हैं। नगर के हर कोने को चमकाने, वृक्षों की कटाई, सफाई, सड़कें और पार्क साफ-सुथरे रखने के विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। अगले 10 दिनों में पूरा श्री आनंदपुर साहिब और आस-पास के गांव पूरी तरह स्वच्छ नजर आएंगे।
उपस्थित प्रमुख व्यक्ति:
जसप्रीत सिंह (एसडीएम), दीपक सोनी (मीडिया कोऑर्डिनेटर), चन्नण दया सिंह (शिक्षा कोऑर्डिनेटर), इंदरजीत सिंह अरोड़ा (व्यापार मंडल अध्यक्ष), रोहित कालिया (ट्रक यूनियन अध्यक्ष), इंजीनियर जसप्रीत जे.पी, अनुराध शर्मा, सुनील अद्वाल (रेहड़ी यूनियन अध्यक्ष), शम्मी बरारी (ब्लॉक अध्यक्ष), एलेक्सी, गुरअवतार सिंह चन्न, सोहण सिंह निक्कूवाल, विक्रमजीत सिंह (काउंसलर), इंदरजीत सिंह, दविंदर सिंह सिंधु, रजत बेदी (एडवोकेट), सुखदेव सिंह (काउंसलर) और आप कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।













